Ind Vs WI : ODI Format हो जाएगा बंद, सीरीज से पहले दिग्गजों ने करी बड़ी मांग

0
1292

क्या वाकई खतरे में है odi cricket का भविष्य, क्या अब आने वाले दिनों में नहीं होगी odi सीरीज, क्या सच में टीमें अब सिर्फ icc टूर्नामेंट्स में ही 50 over क्रिकेट में एक दूसरे से खेलेगी…दरअसल इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर Ben stokes के odi क्रिकेट से संन्यास के बाद यह चर्चा काफी तेज हो गई है और कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी अब कैलेंडर से Odi क्रिकेट को खत्म करने की मांग कर दी है.. आखिर क्या है पूरी खबर और क्यूँ एक खिलाड़ी के संन्यास के बाद अब खतरे में दिख रहा है Odi क्रिकेट का फ्यूचर जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

No fairytale ending for Ben Stokes as England sunk by South Africa in first ODI | Sporting News Australia

कुछ दिनों पहले इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ओडीआई क्रिकेट के फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया और अपने स्टेटमेंट में उन्होंने साफ कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से क्रिकेट मैचों की शेड्यूलिंग की जाती है इससे उनके लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपना हंड्रेड परसेंट देना पॉसिबल नहीं होगा और इसी वजह से वह odi का फॉर्मेट छोड़कर टेस्ट और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं.. Stokes वही खिलाड़ी है जिसने 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को टाइटल दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी.. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट के आगमन से और अलग-अलग देशों की फ्रेंचाइजी लीग के कारण 50 ओवर के फॉर्मेट को नुकसान उठाना पड़ रहा है.. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने अपने देश में होने वाली टी20 लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है इससे साफ़ पता चलता है कि वनडे फॉर्मेट की अहमियत दिन पर दिन खोती जा रही है…

Yahi वजह है कि आज पूरे क्रिकेट जगत में odi cricket के future को लेकर काफी चर्चा हो रही है.. कई पूर्व खिलाड़ियों का यह मानना है कि हम टेस्ट क्रिकेट की फ्यूचर को लेकर चिंतित थे लेकिन ऐसा लगता है जैसे ओडीआई क्रिकेट का भविष्य संकट में दिख रहा है.. आपको बता दें पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम टेस्ट क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर चिंतित थे लेकिन अब वनडे क्रिकेट का भविष्य खतरे में दिख रहा है, भविष्य में हम कई क्रिकेटरों को देखेंगे जो इस format से संन्यास ले लेंगे, इसके बारे में सोचना होगा..

Pragyan Ojha announces retirement after 13-year career

कुछ दिनों पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा था कि वनडे क्रिकेट में एक समय ऐसा आता है जब वह अपना टीवी बंद कर देते हैं.. वही अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.. उनके मुताबिक यह प्रारूप जल्द ही खत्म हो सकता है.. इसके लिए उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के साथ-साथ रुचि और प्रासंगिकता की कमी को जिम्मेदार बताया है.. एक podcast के दौरान akram ने odi cricket को लेकर कहा टी20 तुलनात्मक रूप से आसान है.. कुछ घंटों के अंदर ही मैच खत्म हो जाता है.. दुनियाभर की खेल लीगों में काफी ज्यादा पैसा है.. मुझे लगता है कि आधुनिक क्रिकेट का यह जरूरी हिस्सा है.. टी20 या फिर टेस्ट क्रिकेट.. वनडे क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.. एक खिलाड़ी के लिए वनडे मैच खेलना काफी थकाने वाला होता है.. टी20 के आने के बाद वनडे क्रिकेट ऐसा लगता है कि यह कई दिनों तक चलने वाला है..इस वजह से खिलाड़ी ज्यादा छोटे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं और निश्चित रूप से बड़े फॉर्मेट पर भी ”

One-Day Cricket Is Just A Drag Now, It Is Kind Of Dying - Wasim Akram

जिस तरह से अभी माहौल बन चुका है जहां 365 days non stop cricket चलता ही रहता है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट अब पूरी दुनिया में अपने पैर पसार चुकी है वह दिन दूर नहीं है जब ओडीआई क्रिकेट को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले लिया जाएगा.. आईसीसी ने इस format को बनाये रखने के लिए 2023-2027 के ftp यानी फ्यूचर टूर प्रोग्राम में त्रिकोणीय सीरीज की वापसी की बात कही है.. इससे पहले उन्होंने वनडे सुपर लीग की भी शुरुआत की थी लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं देखने को मिला और न ही fans को यह format आकर्षित करने में कामयाब हो पाई इसी वजह से अब 2023 के वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी सुपर लीग को भी हटा दिया गया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here