एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, शमी, चहल ने लूटी महफिल

0
1490

भारतीय गेंदबाजों के आगे एक बार फिर से अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए हैं दूसरे मुकाबले में भी रोहित की कप्तानी और मोहम्मद शमी से लेकर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए जी हां इन दोनों ही गेंदबाजों ने अपनी अद्भुत गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में जहां भारतीय गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से जीत का परचम लहराया था तो वहीं अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए रोहित के धुरंधर गेंदबाज दूसरे मुकाबले में भी इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया है आपको बता दें कि दूसरे मुकाबले में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस बार भी इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने उतरे जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार शुरुआत की ऐसा लग रहा था कि पहले मुकाबले को भूलाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे लेकिन जी नहीं 9वे ओवर में भारत के करिश्माई कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद दी हार्दिक पांड्या के हाथों में और उन्होंने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए जेसन रॉय कुमार यादव के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।

हार्दिक पांड्या अपना काम कर चुके थे अब बारी थी लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल की पहले मुकाबले में उन्हें कुछ ज्यादा करने को मौका नहीं मिला था लेकिन इस मुकाबले में उनकी तूती बोलने वाली थी बता दें कि 15 ओवर में चहल ने जॉनी बेयरस्टो के रूप में अपना पहला शिकार किया विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो को चहल ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई इसके बाद चहल यहीं नहीं रुके टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा जो रूट को भी चतुर चालाक चहल ने अपनी स्पिन की जाल में फंसा लिया और इंग्लैंड 82 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा चुका था चहल के बाद अब बारी थी मोहम्मद शमी की क्रीज पर एंट्री हो चुकी थी इंग्लैंड के कप्तान और दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक जॉस बटलर की एक बल्लेबाज को भुवनेश्वर कुमार ने खूब तंग किया था अब बारी थी मोहम्मद शमी की क्योंकि शमी भी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी करते हैं और जैसा कि सबको अनुमान था इस तेज गेंदबाज ने जोश बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया।

बटलर एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने नाकाम साबित हुए और इंग्लैंड 21.3 ओवरों के भीतर ही अपने 5 विकेट गवां चुका था भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी देख स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर बेहद खुश नजर आ रहे थे आपको बता दें कि इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना सौरव गांगुली और हरभजन सिंह मुकाबले का लुफ्त उठाने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here