कोहली को टीम से बाहर करने के सवाल पर रोहित का करारा जवाब, जानिए कोहली के बचाव में क्या कहा

0
1955

इंग्लैंड के खिलाफ चोट के कारण पहला मुकाबला मिस करने वाले विराट कोहली ने दूसरे मैच में वापसी जरूर की लेकिन यहां भी विराट का बल्ला खामोश ही रहा.. T20 मुकाबलों की तरह king kohli ने अपने 2-3 trade mark स्ट्रेट और cover ड्राइव लगाकर फॉर्म में आने का थोड़ी ummed जगाई लेकिन फिर उसी अंदाज में out होकर virat ने ekbar फिर रन बनाने का मौका गंवा दिया और फिर से एक छोटी सी पारी खेलकर वह पवेलियन चलते बने..जिसके बाद हर तरफ विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.. मीडिया से लेकर critics सभी ने virat kohli को टार्गेट करना शुरू कर दिया है.. लेकिन फिर से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज को back करते हुए najar आए है और रोहित ने दो tuk जवाब देकर सभी का मुँह बंद करवा दिया है.. तो आखिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय कप्तान ने किस तरह किया है विराट कोहली का बचाव.. विराट के खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने क्या दिया है बयान यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों के बड़े अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जहां पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को केवल 246 रनों पर समेट दिया था वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी 247 के जवाब में बुरी तरह से लड़खड़ा गई.. टीम से कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया इस मुकाबले में चोट के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली पर सभी की नजरें थी लेकिन यहां भी विराट एक बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे उन्होंने शुरुआत तो बेहतरीन अंदाज़ में की थी.. शानदार straight drive और फिर अपना मनपसंद कवर ड्राइव के जरिए विराट ने तीन शानदार चौके भी लगाए थे.. पर जैसे ही सभी के अंदर उम्मीद जगने लगी थी, विराट कोहली वही पुरानी गलती पांचवे-छठे stump ki गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट कीपर जॉस butler को एक आसान सा कैच थमा बैठे.. और 16 run बनाकर पवेलियन चल दिए.. भारतीय टीम इसके बाद 146 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 100 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया..

वही is मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस conference में एक बार फिर से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे.. जिनसे मुकाबले को लेकर भी सवाल किए गए साथ ही विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया कि क्या इस समय टीम में विराट को भारतीय kaptan के assurance की जरूरत है .. और फिर क्या था रोहित ने अपने अंदाज में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “वह इतने साल से खेल रहे हैं इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं, उन्हें किसी भी तरह के reassurance की जरूरत नहीं है.. उन्होंने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह बोला था कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है और यह हर cricketer के करियर में होता है.. जो इंसान इतने matches खेला हुआ है, इतने मुकाबले जीताए हुए हैं, उन्हें बस एक या दो अच्छे innings की जरूरत है और यही रोहित का मानना है..

वही भारतीय kaptan ने अपने statement में आगे कहा कि हम सालों से देखते आ रहे हैं कि performance हर खिलाड़ी का ऊपर नीचे होता है पर इससे प्लेयर के अंदर की quality कभी खराब नहीं होती है और हमें यह चीज़ समझने की जरूरत है.. आप उस इंसान की आंकड़े उठाकर देख लीजिए, उन्होंने इतना रन बनाए हैं ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं हुआ है जिसने अपने करियर के दौरान सभी मुकाबलों में रन बनाए हैं तो खराब फेज आता है लेकिन हमें प्लेयर की क्वालिटी को नहीं भूलना चाहिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here