पंत और कार्तिक को लेकर क्रिकेट जगत में वर्ल्ड वॉर जैसा माहौल, आपस में भिड़े भारतीय दिग्गज

0
382

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर इस समय क्रिकेट जगत में वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति बनी हुई है बता दे कि विश्व क्रिकेट के दिग्गज इन दोनों ही खिलाड़ियों पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं कुछ महान खिलाड़ी पंत के पक्ष में है तो वहीं कुछ दिग्गज दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं।

आई पी एल 2022 में जब दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया था तब किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि या खिलाड़ी भारतीय टीम में भी जगह बना सकता है क्योंकि 37 साल के दिनेश कार्तिक को सब ने यह मान लिया था कि अब उनका कैरियर खत्म हो गया है लेकिन खेले गए साल 2022 के आईपीएल में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करके एक बार फिर से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 श्रृंखला में चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका भी दिया और उन्होंने मौके पर दमदार खेल दिखाया बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला t20 अर्धशतक लगाया 27 गेंदों में उनकी 55 रनों की पारी देखकर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी सी मच गई हर जगह केवल दिनेश कार्तिक की चर्चा होने लगी क्योंकि दूसरी तरफ भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले ने पिछले कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

पहले आईपीएल उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था जिसके बाद क्रिकेट जगत में जैसे इन दोनों ही विकेटकीपर को लेकर जंग सी छिड़ गई एक तरफ जहां विश्व कप 2011 फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले दिक्कत खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रखा तो वहीं कई खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गौतम गंभीर ने जब दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रखने का फैसला किया तो इस पर भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर बेहद नाराज दिखे उनका यह मानना था की आप किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन को बिना देखे उसे बाहर रखने का फैसला कैसे कर सकते हो।

भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत को बाहर रखा है उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका दिनेश कार्तिक को दी है उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में दिनेश कार्तिक का अनुभव काफी काम आने वाला है और उनकी हालिया फॉर्म भी जिसके चलते इरफान पठान ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी वही इस फेहरिस्त में आशीष नेहरा और मोहम्मद कैफ ने भी दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्व कप में खिलाने की मांग की है हालांकि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इससे इत्तेफाक नहीं रखते उनका मानना है कि ऋषभ पंत टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।

बताते चलें कि अभी भारतीय टीम को आयरलैंड इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है उसके बाद 15 सितंबर से पहले सभी टीमों को अपनी विश्वकप के स्क्वायड का ऐलान करना है जिसमें यह बात साफ हो जाएगी कि दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे या फिर ऋषभ पंत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here