बल्लेबाजों के लिए खौफ बनकर उभरा भारत का यह नया जहीर खान

0
1582

रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, जैक्स कलिस, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क aur हाशिम अमला जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से खौफ में रखने वाले जहीर खान भारत के महान गेंदबाजों में से एक हैं उनके जाने के बाद उनकी जगह आज तक कोई नहीं ले पाया है लेकिन अब इंडियन टीम में बाएं हाथ का एक ऐसा तेज गेंदबाज आ चुका है जो जहीर खान को भी पीछे छोड़ सकता है.

Zaheer Khan retires from international cricket | Cricket News – India TV

 

 

जब भी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात होती है तब उसमें महान तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम जरूर आता है भारत के लिए अब तक टेस्ट टी20 और वनडे मिलाकर 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई सारे महान बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खौफ में रखा चाहे वह साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया हालांकि उनके जाने के बाद उनकी भरपाई दूसरा और कोई गेंदबाज नहीं कर पाया टीम इंडिया पिछले कई सालों से बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज की तलाश में है लेकिन अब तक भारत का यह तलाश खत्म नहीं हो पाया.

टीम इंडिया की यह तलाश अब ज्यादा लंबी नहीं चलने वाली है आपको बता दें कि पंजाब की धरती से बाएं हाथ का एक ऐसा तेज गेंदबाज उभरा है जो सिर्फ न सिर्फ जहीर खान की जगह की भरपाई कर पाएगा बल्कि उसकी धारदार गेंदबाजी के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज दहशत में रहने वाले हैं जी हां हम बात कर रहे हैं अर्शदीप सिंह की 16 अप्रैल 2019 को किस गेंदबाज ने जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल का आगाज किया था तब शायद ही किसी ने यह सोचा होगा यह खिलाड़ी 1 दिन जहीर खान का भी जगह ले सकता है. खतरनाक Yorker से लेकर तीखी बाउंसर और शानदार स्विंग गेंदबाजी से अर्शदीप सिंह ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया आईपीएल में खेले गए अब तक 37 मुकाबले में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं पिछले साल के आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.

 

साल 2022 के आईपीएल में भी इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा था लगातार तीन साल से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में खिलाने की मांग तेज हो गई थी सबको ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 श्रृंखला में उन्हें टीम इंडिया के स्क्वायड में जगह मिलेगी लेकिन तब चयनकर्ताओं ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया था लेकिन इसके बाद आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उन्हें भारतीय टीम के स्क्वायड में शामिल किया गया हालांकि वहां पर उन्हें दो मुकाबलों में 1 में भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला लेकिन इस शानदार गेंदबाज को कब तक नजरअंदाज किया जा सकता था इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह मिली और रोहित की कप्तानी में न सिर्फ उन्हें भारतीय टीम के स्क्वायड में शामिल किया गया बल्कि 7 जुलाई 2022 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पदार्पण किया.

अपने पदार्पण मुकाबले में ही उन्होंने पहला ओवर मेडन फेंका और ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे गेंदबाज बने उस मैच में उन्होंने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए और दुनिया को यह बता दिया की एक खतरनाक तेज गेंदबाज अब दुनियाभर के बल्लेबाजों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here