एक बार फिर नहीं दिखा विराट कोहली का धमाल, एकबार फिर king कोहली हुए बल्ले से फ्लॉप और एकबार फिर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस के हाथ लगी निराशा…और अब विराट कोहली के लिए आगे आने वाले समय में हो सकती है और भी मुश्किल.. तो आखिर किस तरह सभी के उम्मीदों के ऊपर नहीं खरा उतर पाए विराट कोहली और उनका खराब दौर यूं ही चलता जा रहा है जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट
विराट कोहली, कभी उन्हें भारत का रन मशीन कहा जाता था लेकिन अभी हालात ऐसे बन गए हैं कि एक 1 रन के लिए किंग कोहली को संघर्ष करना पड़ रहा है.. कुछ दिनों पहले जहां बात विराट के 71 में शतक के इंतजार को लेकर हो रही थी वहीं अब तो उनके बल्ले से शतक तो दूर रन आने भी बंद हो गए हैं… आईपीएल में खराब फॉर्म के बाद विराट के फैंस को उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला जरूर बोलेगा.. उन्होंने क्रिकेट से थोड़ी देर के लिए ब्रेक भी ली.. लेकिन इसका भी कोई सकारात्मक प्रभाव उनकी बल्लेबाजी पर अबतक नहीं पड़ा है… इसी वजह से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक के बाद एक विराट कोहली को लेकर खबरें भी चलनी शुरू हो गई थी कि इंग्लैंड दौरा विराट कोहली के भविष्य को लेकर काफी अहम रहने वाला है…

कहीं यह भी लिखा गया कि यहां रन न आने पर उनके लिए T20 की टीम में अपनी जगह बचा पाना भी मुश्किल रहेगा.. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि दबाव वाले हालात में विराट निखर कर आएंगे और एक अच्छी पारी खेलकर अपने सभी आलोचकों और बुरा सोचने वालों का मुंह बंद कर देंगे.. पर ऐसा ना हो सका.. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में किंग कोहली को इनफॉर्म दीपक हुड्डा की जगह मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्हें उनकी मनपसंद नंबर तीन की जगह भी दी… पर एजबेस्टन में विराट कोहली केवल 3 गेंदों के लिए ही विकेट पर टिके रहने में कामयाब हो पाए.. उन्हें इंग्लैंड के debutant Richard Gleeson ने out कर बाहर का रास्ता दिखा दिया और king kohli एक खराब शॉट मार कर एक बार फिर अपना विकेट गंवा बैठे और अपने fans को एक बार फिर निराश किया है…