अफ्रीका की हार से ‘WTC POINTS TABLE’ में मची तबाही,अब भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेंगे फाइनल,जानिये कैसे?

0
2039

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार भारतीय टीम का पहुंचना लगभग पक्का हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका लगातार दूसरे मुकाबले में बड़े अंतर से हार गई है, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC POINTS TABLE) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है वही इस नतीजे ने भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह आसान कर दी है, भारत को अफ्रीका की हार से जबरदस्त फायदा हुआ है,,

आपको बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही पारी और 182 रनों के बड़े अंतर से हराकर ना केवल सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में कंगारुओं ने शिखर पर अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 अंक और मिल गए हैं जिसके बाद कंगारू टीम फिलहाल 14 मुकाबलों में 132 अंक और 78 दशमलव 57 के विनिंग परसेंटेज के साथ टॉप पर अपनी स्थिति पुख्ता कर चुकी है,, जिसका साफ मतलब है कि अगले साल ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेल का तय हो चुका है. हालांकि अभी भी कंगारुओं को इस सत्र में 5 मुकाबले और खेलने हैं लेकिन इस जीत ने लगभग ऑस्ट्रेलिया की राह साफ कर दी है दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फिलहाल दूसरी टीम के तौर पर भारत के फाइनल खेलने की संभावना बढ़ गई है.

क्योंकि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को हार कर अपनी उम्मीदों को और भी कमजोर कर चुका है अफ्रीका लगातार दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गया है और उनका विनिंग परसेंटेज गिरकर केवल 50 का रह गया है, वहीं पर टीम इंडिया 58 दशमलव 93 के विनिंग परसेंटेज के साथ दूसरे नंबर पर बड़े मजबूती से अपने पैर जमा चुकी है वहीं पर श्रीलंका फिलहाल 53 दशमलव 33 के विनिंग परसेंटेज के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.

लेकिन चुकी श्रीलंका को अपना आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में खेलना है, ऐसे में वहां जीतने के अलावा श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा और यहीं पर भारत के लिए रास्ता साफ हो गया है अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने आखरी सीरीज में 4-0 से जीत अर्जित करती है तो भारत बड़े आसानी से फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा और उस स्थिति में अफ्रीका और श्रीलंका दोनों फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे लेकिन अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 के मार्जिन से भी हरियाणा में कामयाबी हासिल की तो भी भारत आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा.

टीम इंडिया को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सीरीज ड्रॉ करने या हारने से खुद को बचाना है और अगर ऐसा करने में रोहित विकेट कामयाब हो जाती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने के पूरे आसार बन चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here