आखिर ये 19वें ओवर की समस्या कहीं वर्ल्डकप न हरवा दे,भुवि-बुमराह के बाद अब अर्शदीप ने भी लुटाए 17 रन

0
1816

मिशन मेलबर्न के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए अब भी 19वें over की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है… एशिया कप से शुरू हुई यह परेशानी टीम इंडिया को अपने घर पर द्विपक्षीय सीरीज में भी सताने लगी है… अभी तक इस सवाल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा ढूंढने में नाकाम रहे हैं कि वह कौन सा गेंदबाज होगा जो लगातार चली आ रही परेशानी को दूर करने में कामयाब रहेगा… तो आखिर क्यूँ टीम इंडिया के लिए 19वां ओवर वर्ल्ड कप से पहले है खतरे की घंटी… जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

दोस्तों T20 वर्ल्ड कप सर पर खड़ा है लेकिन उससे पहले 19वां ओवर इंडियन टीम के लिए एक नया सिर दर्द का कारण बन चुका है.. बीते समय में कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार से लेकर जसप्रीत बुमराह तक सभी से 19वां ओवर करवाकर देख लिया है, सारे मंझे हुए गेंदबाजों को भारतीय kaptan ने यहां पर आज़माया है.. लेकिन अभी तक कोई भी गेंदबाज़ उस हिसाब से असरदार साबित नहीं हुआ है… उल्टा भारतीय गेंदबाज़ों की 19वें ओवर में खूब पिटाई हो रही है और अब तो ग्रीनफील्ड के मैदान पर भी यही najara देखने को मिला है…

जिस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए एक एक रन बनाने मुश्किल हो रहे थे वहां पर इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह 19वां ओवर करने आए थे, लेकिन पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने के बावजूद अर्श ने इस ओवर में पूरे 17 रन लूटा दिए… जहां power play में नई गेंद से बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के टॉप आर्डर को तहस-नहस करके रख दिया था और शुरुआती ओवरों में 23 साल के होनहार गेंदबाज ने 3 विकेट चटकाए थे और इस दौरान केवल 15 रन ही खर्चे थे.. वही पर एक ही over में उनकी figures खराब कर दी गई.. केशव महाराज ने युवा गेंदबाज़ के आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े जिसके दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ओवर से पूरे 17 रन बटोर ले गई.. और एकबार फिर 19वां over टीम इंडिया के लिए काफी महंगा साबित हुआ..

इससे पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भी 19वे over में बिल्कुल भी असरदार नहीं दिखे थे… एशिया कप में जसप्रीत टीम का हिस्सा नहीं थे जिस वज़ह से टीम की गेंदबाज़ी थोड़ी हल्की नज़र आ रही थी.. ऐसे में सभी को लगा बुमराह की वापसी के बाद सब ठीक हो जाएगा.. लेकिन बुमराह भी 19वें ओवर की समस्या का समाधान नहीं बन सके.. पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खूब रन जड़े थे.. और उन्होंने भी 19वें ओवर में 20 रन लुटा दिए थे… जबकि भुवनेश्वर कुमार तो लगातार आखरी के 4 ओवरों में महंगे ही साबित हो रहे हैं ऐसे में भले ही भारतीय टीम लगातार जीत हासिल कर रही है लेकिन अभी भी टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी परेशानी दूर नहीं हुई है और वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा टीम के इस कमी को हर हाल में दुरुस्त कर लेना चाहेंगे… ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन वह गेंदबाज होगा जो इन मुश्किल हालातों में आकर अपना हाथ खड़ा करेगा और 19वें ओवर में लगातार flop ho रही भारतीय गेंदबाजी को दुरुस्त करता हुआ नजर आएगा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here