आपके दिल भी दिल में बढ़ जाएगी इज्जत,हनुमान जी का बड़ा भक्त है ये अफ्रीकी खिलाड़ी

0
1867

वैसे तो यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करता हुआ नजर आता है लेकिन निजी जीवन में यह शख्स सबसे बड़ा हनुमान भक्त माना जाता है… भले ही देश अलग हो और वहाँ लोग अन्य धर्मों का पालन करते हो लेकिन अपने धार्मिक नाम के भांति इनका स्वभाव भी उससे जुड़ा हुआ है… तो आखिर साउथ अफ्रीका की टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो हनुमान भगवान का सबसे बड़ा भक्त है और आम हिन्दू की तरह पूजा पाठ में रखता है यकीन जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें…

Keshav Maharaj | अफ्रीकी धरती पर टीम इंडिया को इस हनुमान भक्त 'महाराज' से  डरकर रहना होगा | Hindi News, क्रिकेट

दोस्तों भारत देश की आबादी इतनी है कि यहां के न जाने कितने ही लोग दुनिया के हर एक कोने में बसे हुए हैं और इसमें से कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हुए हैं जिन्होंने दूसरे दूसरे देशों से खेला हुआ है… अभी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है.. जहां भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता… लेकिन यहां खास बात ये रही कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से एक ऐसे प्लेयर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला, जो पक्का हनुमान भक्त माना जाता है… और ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में भी माहिर है.. इसके अलावा इनका भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से भी गहरा ताल्लुक रहा है… जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका की odi टीम के उप कप्तान केशव महाराज की… वैसे तो इनके नाम में केशव और महाराज दोनों लगा हुआ है.. लेकिन भगवान श्री कृष्ण से ज्यादा वह हनुमान के पक्के भक्त माने जाते हैं…

भारतीय मूल के केशव महाराज साउथ अफ्रीका में रहते हैं और उन्हीं की तरफ से क्रिकेट भी खेलते हैं.. उनके पूर्वज सन्न 1874 में भारत से डरबन नौकरी की तलाश में पहुंचे थे और फिर वहीं बस गए… और उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे… इसी वजह से उनका up शहर से गहरा नाता रहा है.. आज भी उनके परिवार के कुछ लोग सुल्तानपुर में ही रहते हैं… और केशव से उनकी मुलाकात भी कभी कबार होते रहती है… अब चूँकि केशव महाराज एक हिन्दू धर्म से आते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं… ऐसे में उनकी पर्सनल चीजें और activities उनके फैंस से छुपी हुई नहीं है…

वह अफ्रीका में रहकर भी हिंदू रिति-रिवाज को फॉलो करते हैं और वह हनुमान जी के बड़े भक्त हैं.. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हनुमान जी के प्रति प्रेम जाहिर करते रहते हैं.. और भारत के खिलाफ भी टी20 मैच से पहले वह पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए गए थे… इतना ही नहीं केशव कई बार भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धोती और कुर्ता में भी नजर आए थे…

हनुमान जी के हैं बड़े भक्त हैं केशव महाराज, उत्तर प्रदेश के इस गांव से है  खास रिश्ता

और मजे की बात ये है कि इसी दौरे पर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बाबुमा की तबियत खराब होने की वजह से उनकी जगह केशव महाराज ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली.. और अपने पूर्वजों के देश में वह साउथ अफ्रीका के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए.. पर अपनी कप्तानी में महराज साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए… लेकिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 7 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है.. और एक क्रिकेटर के रूप में वहां अपना अलग नाम बना लिया है…

आपको बता दें केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.. और उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 45 टेस्ट मैचों में 154 विकेट, 26 वनडे मैचों में 28 विकेट और 21 टी20 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं…. और कभी कबार बल्ले से भी अहम समय पर कई उपयोगी पारी खेली है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here