इंग्लैंड की सरजमीं पर पांड्या ने लगाई पहली फिफ्टी सबने खड़े होकर तालियों से किया अभिवादन

0
422

इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हार्दिक पांड्या और उनकी बल्लेबाजी पर राहुल द्रविड़ ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर किया उनका सम्मान जी हां सही सुना आपने आपको बता दें कि जल्द तीन विकेट गंवा देने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में मुश्किलों में घिर गई थी लेकिन हार्दिक पांड्या ने आते ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न सिर्फ भारत को संभाला बल्कि विरोधी गेंदबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया केवल 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर हार्दिक ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला अर्धशतक जमाया उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक खतरनाक छक्का भी लगाया उनकी बल्लेबाजी पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका सम्मान किया। वही बाकी के खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई।

उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या का ही था उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 39 रन बनाए तो वही दीपक हुड्डा ने भी ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 33 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत में टोटल तक पहुंच पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here