इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की खौफनाक गेंदबाजी बनाए अद्भुत रिकॉर्ड

0
1026
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की खौफनाक गेंदबाजी बनाए अद्भुत रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की खौफनाक गेंदबाजी बनाए अद्भुत रिकॉर्ड

जिन अंग्रेजो ने भारत पर कई सालों तक राज किया अब भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से उन्हीं की सरजमी पर जाकर जो कारनामा किया है उससे पूरा इंग्लैंड सदमे में है खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में बुमराह ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए वह कौन सा रिकॉर्ड बनाया है उसे हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं।

जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं उन्होंने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ वनडे में बल्कि टेस्ट और टी-20 हर फॉर्मेट में लोहा मनवाया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में बुमराह की गेंदबाजी में इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को हिला कर रख दिया उन्होंने अपनी गेंदों से कई सारे रिकॉर्ड ही बनाएं।

भारत और इंग्लैंड के बीच जब पहला एकदिवसीय मुकाबला शुरू हुआ तब मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से खूब नचाया इसके बाद कप्तान रोहित ने दूसरा वर्ल्ड डालने के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया और अपनी पहली ही गेंद से बुमराह ने जेसन रॉय को परेशान करना शुरू कर दिया बुमराह के आगे जेसन रॉय बेबस नजर आ रहे थे फिर क्या था इस तेज गेंदबाज ने ओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया रॉय के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद सीधे स्टम्स में चली गई और अपने ओवर की तीसरी गेंद पर जस्सी ने इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।

अपने पहले ही ओवर में दो सफलता लेकर जसप्रीत बुमराह अंग्रेजों के बल्लेबाजी क्रम में हाहाकार मचा कर रख दिया था पूरा इंग्लिश खेमा बुमराह की गेंदबाजी से डरा हुआ था अभी इंग्लैंड संभल ही पाता की अपने तीसरे और में गेंदबाजी करने आए बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाते हुए इस मुकाबले में अपनी तीसरी सफलता हासिल की 3 ओवरों में एक मैडम के साथ बुमराह ने 6 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए थे इसके बाद जस्सी यहीं नहीं रुके अपने चौथे ओवर में भी उन्होंने इंग्लैंड के डेंजर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया.इसके बाद फिर रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे स्पेल के लिए बुलाया और आते ही एक बार फिर से इस गेंदबाज ने आतंक मचाते हुए 2 विकेट लेकर अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जी हां 7.2 ओवरों में केवल 19 रन देकर बुमराह ने 6 विकेट लिए इसके साथ ही में सबसे कम रन देकर अपने कैरियर में पहली बार सबसे ज्यादा विकेट लिया बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को केवल 110 रनों पर ही आउट कर दिया।

यही नहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने पहली बार सबसे ज्यादा विकेट लिया है भारत के लिए जसप्रीत बुमराह का यह प्रदर्शन तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. जसप्रीत बुमराह ने अपने कैरियर में अब तक 71 मैचों में 119 विकेट लिए हैं उनका इकोनामी 4.66 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here