इस प्लेइंग 11 के साथ भारत जीतेगा WTC फाइनल,पंत की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगा मौक़ा

0
1077

दांव पर है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से है घमासान, अपने घर पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड है शानदार लेकिन WTC के टेबल में चोटी पर बैठी ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं होगा काम आसान, टीम इंडिया में चल रहा है चोटों का मसला, जहां Jasprit Bumrah के बगैर भारत को करना है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बचाव, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का खेलना भी पूरी तरह नहीं है पक्का तो ऐसे में इन बड़े खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह नजर आएगी भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है फिलहाल यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास है, भारत ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था, लेकिन अब अपने घर पर भारत के सामने इस खिताब को बचाने की चुनौती होगी, हालांकि अपने घर पर किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया को हराना आसान नहीं रहा है घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम का तोड़ निकाल पाना किसी भी विदेशी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई है और खुद ऑस्ट्रेलिया भी यह बात भली-भांति जानता है उनके लिए भी भारत एक आखरी फ्रंटियर की तरह है, भारत एक ऐसा किला है जिसे ऑस्ट्रेलिया बीते कई सालो से भेदने में नाकाम रहा है.. हालांकि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की अगुवाई में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है..जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट championship के फाइनल में भी कंगारुओं का खेलना लगभग पक्का है.. ऐसे में भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया काफी बड़ी चुनौती लेकर आएगी,

आपको बता दें 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा इसके बाद दोनों टीमें 17 से 21 फरवरी के दरमियान राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक दूसरे से भीड़ेगी, जबकि 1 से 5 मार्च के बीच टेस्ट सीरीज का कारवां नॉर्थ की तरफ जाएगा जहां धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा और फिर 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के आईकॉनिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी पड़ाव होगा..

यह दौरा जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए आखरी लड़ाई जीतने जैसी है वहीं पर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का क्वालिफिकेशन दांव पर लगा है,. भारत को WTC का फाइनल खेलने के लिए टेस्ट सीरीज अपने नाम करने की चुनौती होगी.. ऐसे में रोहित ब्रिगेड अपनी बेस्ट इलेवन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेते नजर आएगी..

फिल्हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर रहने वाली है.. जिस शानदार फॉर्म में शुभ्मन गिल है उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करना एक बड़ा रिस्क होगा लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना पक्का है और वह ओपन करते हुए नजर आएंगे लेकिन दूसरे ओपनर के लिए रेस गिल और केएल राहुल के बीच लगी हुई है चुकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है ऐसे में राहुल की जगह टीम में सेफ कर दी गई है, ऐसे में ना चाहते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा को shubman को ही बाहर बैठाना पड़ सकता है, वह इसके बाद मिस्टर डिपेंडेबल चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे वही ऋषभ पंत के ना होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है ऐसे में पंत की जगह ईशान किशन या के एस भरत में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अगर अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा भी मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं वही मोहम्मद सिराज मोहम्मद शामी और उमेश यादव की तिकड़ी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएगी जबकि रविचंद्रन अश्विन की फिरकी कंगारू बल्लेबाजों के सामने एक मुश्किल चुनौती पेश करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here