ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का हुआ ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

0
10156

भारतीय टीम इस समय अपने सबसे खतरनाक फॉर्म में दिखाई दे रही है जिसमें भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की बादशाहट कायम करने में लगी हुई है और ऐसे में भारतीय टीम के सामने कई टीमों को हराने की चुनौतियां भी है जिसमें भारतीय टीम कई बड़ी बड़ी टीमों के सामने बेहतर प्रदर्शन करके जीत दर्ज करने की कोशिश में लगी रहती है और ऐसे में भारतीय टीम इस साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से प्रबल दावेदार माने जा रही है लेकिन 2 साल के अंदर भारतीय टीम को कई बड़ी-बड़ी टीमों से मुकाबले खेलने हैं और उन टीमों से भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है पर ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाएगी।भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने की प्लानिंग कर रही है जिसमें बीसीसीआई और एसीबी आपस में इन सीरीज को लेकर बातचीत कर रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज से बीसीसीआई के साथ एसीबी को बहुत ही बड़ा फायदा ऑडियंस और ब्रॉडकास्टिंग से होगा।

जिसके कारण दोनों ही टीमें हमेशा आपस में मुकाबला खेलने के लिए बेचैन रहती हैं और भारतीय टीम पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए भी बेताब रहती है जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच तो रिकॉर्ड तोड़ होता ही है साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की स्लेजिंग देखने को मिलती है जिसके कारण भारतीय टीम और दर्शकों को भरपूर आनंद मिलता है तो वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने सितंबर के महीने में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलती हुई दिखाई दे सकती है क्योंकि भारतीय टीम 17 अगस्त के बाद कोई भी श्रंखला नहीं खेलेगी लेकिन अगस्त और सितंबर के बीच में एशिया कप के कारण भारतीय टीम बिजी रहेगी लेकिन सितंबर समाप्त होते-होते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाएगी लेकिन इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है जिसमें भारतीय टीम तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी परंतु वनडे सीरीज पर अभी खतरा मंडराया हुआ है और यह T20 सीरीज लगभग 20 से 22 सितंबर से प्रारंभ होकर 29 सितंबर तक चल सकती है और इस बीच भारतीय टीम तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलती हुई दिखाई देगी और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारतीय टीम नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए विंडो नहीं मिल पा रही है परंतु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज हर साल खेलती है।

साल 2023 में फरवरी और मार्च के महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जंग देखने को मिलेगी और पिछली बार भारतीय टीम ने 2_1 से जीत हासिल करी थी लेकिन इस बार भारतीय टीम से बदला लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयार है और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय सरजमीं पर सितंबर और अक्टूबर के बीच वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने भारत आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here