कैच छोड़ने पर हुई आलोचना फिर सबने बनाया खालिस्तानी,गेंद से तबाही मचा अर्शदीप ने दिया मुहतोड़ जवाब

0
2160

पहले सबने बनाया खालिस्तानी फिर अर्शदीप ने 3 विकेट लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब पहले छोड़ा था कैच लेकिन अब ऐसा कैच पकड़ा है कि सब की बोलती हो गई है बंद एक बार फिर से भारत को हराने की इरादे से साउथ अफ्रीका तिरुवंतपुरम के मैदान पर उतरी थी हमारी टीम ने आज तक अफ्रीकी टीम को टी20 श्रृंखला में नहीं हराया था पर खालिस्तानी कहलाने का जिल्लत झेल चुके अर्शदीप तो इस मैच में कुछ और ही सोच कर उतरे थे शुरुआत की दीपक चाहर ने जिनकी खतरनाक इन स्विंग गेंद के आगे साउथ अफ्रीका कैप्टन तेंबा बवउमा बेबस नजर आए और क्लीन बोल्ड करके दीपक ने उन्हें बिना खाता खोले ही पैवेलियन की राह दिखा दी…

4 ओवर में केवल 24 रन देकर चाहर ने दो विकेट ले लिए थे और इस बात को साबित कर दिया था कि रोहित को उन्हें बाहर करना उनकी कितनी बड़ी भूल थी पहले ओवर में दीपक ने भारत को खतरनाक शुरुआत दिला दी थी अब दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए थे अर्शदीप जिन्हें कुछ समय पहले लोगों ने खालिस्तानी बना दिया था उस बात को दिल में दबाए गेंदबाजी करने आया यह 23 वर्षीय युवा गेंदबाज अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया अभी तो यह उनकी शुरुआत थी अभी कई कारनामे उनके बाकी थे एक नहीं दो नहीं तीन तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बना कर अर्शदीप सिंह ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिन्होंने कुछ समय पहले उन्हें खालिस्तानी बनाया था.

एशिया कप में उनके कैच छोड़ने की जमकर आलोचना की गई थी यहां तक की कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें खूब लताड़ा था पर वापसी करते हुए इस गेंदबाज ने ऐसा कैच पकड़ा कि सब की बोलती ही बंद हो गई दीपक चाहर की गेंद पर अफ्रीकी बल्लेबाज का उन्होंने ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा कि कप्तान रोहित की भी आंखें बस उन्हें निहारती रह गई कुछ समय पहले सूर्या भी आउट ऑफ फॉर्म चले गए थे तो लोग उन्हें बाहर करने की मांग करने लगे थे लेकिन जिसे लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने यह कह दिया कि वह एबी डिविलियर्स के समान बल्लेबाजी करते हैं तो इस बल्लेबाज की छमता पर शक करना एक बड़ा गुनाह था.

टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया फिर एशिया कप में भी खेली लाजवाब पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अर्धशतक लगाने के बाद बारी थी साउथ अफ्रीका की रोहित और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को गंवाने के बाद भारत मुश्किलों में पड़ गया था ऐसा लग रहा था कि मानो 107 रनों का भी लक्ष्य अब मुश्किल हो जाएगा लेकिन राहुल के साथ मिलकर सूर्या ने 3.2 ओवर शेष रहते ही भारत को एक धमाकेदार जीत दिला दी साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज एनरिक nortje की 2 गेंदों पर मिस्टर 360 डिग्री बन खतरनाक छक्के लगाकर इस बात को साबित किया कि उन्हें एबी डिविलियर्स कहकर क्यों बुलाया जाता है टीम इंडिया इस मैच को 8 विकेट से जीत ली लेकिन मैन ऑफ द मैच रहे अर्शदीप सिंह ने इस बात को साबित कर दिया कि उन्हें खालिस्तानी कहकर बुलाना लोगों की कितनी बड़ी गलती थी.

यह तो अभी इस युवा तेज गेंदबाज के कैरियर की शुरुआत है आगे जाकर यह और कितना खतरनाक गेंदबाज बनेगा इसका अनुमान तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच सही लगाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here