क्वीन एलिजाबेथ ll से टीम इंडिया का है अनोखा रिश्ता,जब बानी थीं महारानी तब मिली थी बड़ी खुशखबरी

0
1581

बीते दिन जब एशिया कप में भारतीय टीम जब अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के 71वे शतक का जश्न मना रही थी तब इंग्लैंड से एक दुखद ख़बर आई दरअसल गुरुवार को भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने लगभग तीन साल के बाद शतक जमाया तो उधर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सेकेंड के 96 साल की उम्र में निधन की खबर ने दुनियाभर को शोक में डुबा दिया… अपनी महारानी के निधन की खबर ब्रिटेन की जनता के लिए एक दुखद पल था.. सभी उनके बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहे थे.. लेकिन 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ ने अपनी आखिरी साँस ली और फिर उनके निधन की खबर आने के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को भी एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया.. लेकिन दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि हम यहां क्वीन एलिजाबेथ की ख़बर क्यूँ बता रहे हैं.. दरअसल ब्रिटेन की महारानी का भारतीय क्रिकेट से गहरा रिश्ता रहा है… और एक तरह से queen टीम इंडिया के लिए एक लकी charm भी साबित हुई हैं.. हम ऐसा क्यूँ और किस लिए कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं..

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं… भारत ने आजादी से पहले ब्रिटिश राज में ही क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी थी..वह साल था 1932 जब भारतीय टीम ने अपने पहले कप्तान ck नायडू के नेतृत्व में इंग्लैंड के साथ अपना पहला मुकाबला खेला था.. हालांकि टीम को पहली जीत के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था.. लेकिन जब क्रिकेट इतिहास में भारत को अपनी पहली जीत नसीब हुई थी उस जीत का रिश्ता सीधे सीधे क्वीन एलिजाबेथ 2nd से जुड़ा है…

साल था 1952, ब्रिटेन के महाराजा जॉर्ज पष्ठम का निधन तब 6 फरवरी 1952 को हुआ था जिसके बाद महारानी एलिजाबेथ सेकेंड को यह जिम्मेदारी दी गई.. उनकी ताजपोशी हुई और इधर भारतीय टीम ने 20 साल बाद अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की… विजय हजारे की अगुआई में टीम इंडिया ने 6 से 10 फरवरी के बीच मद्रास जो कि अब चेन्नई के नाम से जाना जाता है.. वहाँ टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 8 रन से जीत हासिल की.. तब 6 फरवरी को महाराजा के निधन की वजह से अगले दिन का खेल नहीं खेला गया था और फिर 7 फरवरी का दिन रेस्ट डे घोषित किया गया था…इसके बाद जब मैच शुरू हुआ, भारतीय टीम ने मैच में पकड़ बनाई और अंग्रेजों के खिलाफ पहली जीत के साथ ही इतिहास रच दिया…

उस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 266 रन पर सिमट गई थी जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 457 रन बनाकर पारी की घोषणा की थी.. और फिर दूसरी पारी में इंग्लिश टीम महज 183 रन पर ही सिमट गई थी और टीम इंडिया ने मुकाबला एक पारी और 8 रन से अपने नाम करते हुए एक नई कहानी लिखी थी.. यानी टीम इंडिया ने क्रिकेट में अपनी पहली इंटरनेशनल जीत क्वीन एलिजाबेथ के महारानी बनने के बाद ही हासिल की थी.. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट की तस्वीर धीरे-धीरे बदलनी शुरू हुई थी.. और यही वजह है कि उन्हें इंडियन क्रिकेट के लिए एक lucky charm कहा जाता था…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here