“गधे को भी बाप बनाना पड़ता”,ज़िम्बाब्वे से हार पर वासिम अकरम ने खोया आपा,देखिये ये क्या कह दिया?VIDEO

0
1886

जब से जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को एक शर्मसार कर देने वाली हार मिली है तब से लेकर अब तक पाकिस्तान में मातम का माहौल पसरा हुआ है.. पूरे पाकिस्तान की आवाम इस हार से आहत हो चुकी है.. क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है और उनके अपने ही लोगों ने उनके कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं… वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे से मिली हार ने पूरे विश्व क्रिकेट को ही चौंका दिया है उधर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज तो इस हार को पचा भी नहीं पा रहे हैं.. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने एक बड़ा बयान दे डाला…

पाकिस्तानी टीम के हार से नाराज अकरम ने एक टॉक शो के दौरान कहा, “पाकिस्तानी टीम के परफॉर्मेंस को देखकर लगता है कि टीम वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ नहीं गई है. टीम में शोएब मलिक को न रखना एक बड़ी गलती उभरकर सामने आए हैं, प्लानिंग की जिस तरह से बात हुई है सबको बैठना पड़ेगा, हमने कई बार कहा है कि टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर है. अब जो यह लड़का बैठा हुआ है शोएब मलिक, अगर मैं कप्तान होता मेरा आखिरी गोल क्या होता? टीम को जिताना या वर्ल्ड कप कैसे जीतना. अगर उसके लिए मुझे ‘गधे को भी बाप’ बनाना पड़ता तो मैं बना लेता.. “

और मज़े की बात ये थी कि जब अकरम यह statement दे रहे थे तब शोएब मलिक भी उस प्रोग्राम का हिस्सा थे, और वहाँ मलिक के सामने ही अकरम ने कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथ लिया और शोएब मलिक को टीम में न शामिल करने पर उनकी फटकार लगा दी.. Akram ne अपने बयान में कहा,” अगर मैं बाबर हूं और मेरा टार्गेट है मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं.. अगर मुझे टीम में शोएब मलिक चाहिए तो मैं चयनकर्ताओं से लड़ जाऊंगा कि मुझे मलिक चाहिए नहीं तो मैं टीम की कप्तानी नहीं करूंगा…

बहरहाल अब पाकिस्तान के लिए यहां से वापसी की राह मुश्किल हो चुकी है और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद है अब दूसरों के ऊपर निर्भर हो गई है… ऐसे में क्या होगा यहां से पाकिस्तान टीम की रणनीति इस पर सभी की नजरें रहेगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here