LCL 2022 : गांगुली की कप्तानी में भारत पूरी दुनिया से लेगा लोहा,जानिए लीजेंड्स लीग का पूरा कार्यक्रम

0
1909

पिछले सीजन लीजेंड्स क्रिकेट लीग में कितने ही बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दिए थे। इस बार भी वीरेंद्र सहवाग गिब्स के साथ कितने की बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में दिखाई देंगे। लीजेंड क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट के बीच खेला जाना है और यह मुकाबला बहुत ही स्पेशल रहने वाला है। इसके लिए दोनों ही टीमों का पूरा स्क्वाड जारी हो चुका है। कैसे कब कहां खेला जाएगा और आप इसका मजा कहां पर उठा सकते हैं ,क्या रहने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम यह सब हम आपको इस पोस्ट में आगे बताते हैं इस पोस्ट को अंत तक पूरा देखिएगा। क्योंकि इसमें हम आपको सभी जानकारी देने वाले हैं।

Legends League Cricket 2022 LIVE Streaming: Squads, Schedule, Timings And All You Need to Know

यह लीग 16 सितंबर से शुरू होगी 16 सितंबर को इसमें एक स्पेशल मैच खेला जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक इस लीग में कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें चार टीमें शामिल होंगी। जिसमें एशिया लायंस इंडिया महाराजा वर्ल्ड जायंट्स हिस्सा ले रही हैं । 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट के बीच 7:30 बजे से ईडन गार्डन के स्टेडियम में खेला जाएगा। लीजेंड क्रिकेट लाइव के पहले सीजन में लाइव टेलीकास्ट सोनी टेलीविजन ने की थी बात करें इस दूसरे सीजन के लाइव टेलीकास्ट की, तो इस सीजन का भी लाइव टेलीकास्ट सोनी के चैनल्स पर किया जाएगा। जैसे सोनी स्पोर्ट्स, सोनी सिक्स और सोनी टेन इन सभी चैनल पर आप इस लीजेंड क्रिकेट के मुकाबलों का मजा उठा सकते हैं।

इसके अलावा आप लीजेंड क्रिकेट लीग के सभी मुकाबलों का लाइव मजा अपने मोबाइल फोन पर भी उठा सकते हैं। आप सोनी लाइव ऐप पर लीजेंड क्रिकेट लीग के सभी मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं। इसलिए अगले क्रिकेट का पहला मुकाबला बेहद स्पेशल रहने वाला है। क्योंकि इसमें सौरव गांगुली एक बार फिर से इंडिया महाराजा की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे । तो वही आपको कई बड़े-बड़े प्लेयर्स भी इस लेख में खेलते हुए दिखाई देंगे अब हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है।

ये है दोनों टीमें

इंडिया महाराजा की टीम -सौरव गांगुली (जोकि इंडिया महाराजा के कप्तान रहने वाले हैं), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल इरफान पठान स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह और शर्मा।

वर्ल्ड जाएंट्स की टीम – इयोन मॉर्गन (जोकि वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान रहने वाले हैं), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ’ब्रायन और दिनेश रामदीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here