गुस्से में गेंदबाज़ ने मारी वेंकटेश अय्यर के सिर पर गेंद,मैदान पर आयी एम्बुलेंस

0
2393

दिलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के एक मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बारे में सोचकर ही हर एक क्रिकेट प्रेमी का दिल सहम जाता है .इस मैच में मध्य क्षेत्र की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज व्यंकटेश अय्यर को विपक्षी गेंदबाज चिंतन ने एक जोरदार थ्रो मारा जो सीधा उनके सर पर जा लगा . यहां तक कि एंबुलेंस तक को मैदान के अंदर आना पड़ा…

शुक्रवार को मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के बीच दिलीप ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें दूसरी पारी में मध्य क्षेत्र बल्लेबाजी कर रही थी और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर मौजूद थे .तभी उन्होंने चिंतन गाजा की एक गेंद परजोरदार शॉट लगाया जिससे वह गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई .इस 6 को देखकर चिंतन गाजा भड़क गए .और जब अगली गेंद अय्यर ने डिफेंस की तो वह सीधा गेदबाज गाजा के हाथों में आ गई और उन्होंने बिना कुछ सोचे उसे वेंकटेश की तरफ थ्रो कर दिया इससे अय्यर बच नहीं पाये और गेंद सीधा उनके सिर पर लग गई जिससे वह जमीन पर गिर गए .

अय्यर की खराब हालत को देखकर एंबुलेंस तक मैदान में आ गई थी लेकिन वेंकटेश है ने खुद को संभालते हुए एंबुलेंस को वापस भेज दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया .हालांकि उनका यह फैसला मध्य क्षेत्र की टीम के कोई खास काम नहीं आया और वेंकटेश अय्यर मात्र 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए .

इस मैच की बात की जाए तो मध्य क्षेत्र के ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया |पश्चिम क्षेत्र की टीम मात्र 257 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।पश्चिम क्षेत्र की ओर से सबसे अधिक राहुल त्रिपाठी ने 67 रन बनाए |दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मध्य क्षेत्र की टीम मजबूत गेंदबाजी से आगे मात्र 128 रनों पर सिमट गई जिससे पश्चिम क्षेत्र को 129 रनों की एक मजबूत लीड प्राप्त हो गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here