छक्का लगाकर रोहित ने विराट का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, T20 में बने नंबर वन

0
754

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है और उन्होंने कई सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया जिसको सचिन तेंदुलकर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी नहीं तोड़ पाए…

Image

 

भारतीय टीम ने हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज को इसी साल वनडे सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप किया और अब T20 का आगाज हो गया जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए उतरी जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ब्रायन लारा स्टेडियम में पहुंची जहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला जहाँ सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा और निकोलस पूरन टॉस के लिए गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा और विरोधी टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैरतअंगेज बदलाव के साथ पहला T20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे और शुरुआत में ही सभी को चौंका दिया जिसमें रोहित शर्मा अपने साथ ओपनिंग में सूर्यकुमार यादव को मैदान पर लाएं जिसने सभी क्रिकेट दिग्गजों को हैरान कर दिया लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर से ऐसी बल्लेबाजी करी जिसको देख विरोधियों ने भी अपने सिर पकड़ लिए जिसमें पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव ने अपना रौद्र रूप दिखा कर विरोधी टीम को बताया कि वह किस तरीके से जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकती है लेकिन शुरुआत में रोहित शर्मा ने धीमी बल्लेबाजी करी परंतु उसके बाद जब रोहित शर्मा का साथ देने वाला कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं रहा था.

Image

 

रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी में टॉप गियर लगाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने प्रारंभ कर दी जहां रोहित शर्मा ने करारे लंबे चौके और छक्के लगाए इस तरीके से बल्लेबाजी करने लगे जैसे कोई अपने दुश्मन को धूल चटा रहा हो और पावर प्ले में भारतीय टीम ने 45 रन बनाए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने और भी ज्यादा आक्रामक रूप अपना लिया जहां रोहित शर्मा ने 150 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया और यह उनका T20 में 27 वा अर्धशतक था लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा ने इतिहास भी रच दिया जहां सातवें ओवर में रोहित शर्मा ने अपना दूसरा छक्का लगाते हुए बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया जिसमें रोहित शर्मा ने छक्का लगाते ही T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं और उन्होंने इस क्रम में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे धकेल उन्होंने इस क्रम में मार्टिन गप्टिल का सबसे ज्यादा T20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया वही इसी क्रम में इनके पीछे विराट कोहली भी मौजूद है जो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं जहां विराट कोहली ने 99 मुकाबलों में 3309 रन बनाकर अपना कबजा तीसरे स्थान बनाए रखा है तो वही रोहित शर्मा ने 129 मुकाबलों में 33 की औसत से चार शतक के साथ 3406 रन बना लिए और सबसे ज्यादा T20 रन बनाने के मामले में अपनी बादशाहट कायम कर ली.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here