टीम इंडिया में वापसी पर विराट का हैरान करने वाला बयान, यकीन कर पाना मुश्किल

0
1879

शनिवार को Zimbabwe दौरे के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान किया गया उसमें स्टार Batter विराट कोहली का नाम शामिल नहीं था.. हालांकि कुछ दिन पहले कई reports में विराट की Zimbabwe दौरे पर वापसी को लेकर काफी चर्चा थी.. पर सारे कयासों पर अब पूर्ण विराम सा लग गया है.. लेकिन अभी तक इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है कि आखिर किन कारणों से विराट को Zimbabwe के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए consider नहीं किया गया jabki यह उनके पास फॉर्म में वापिस आने का सुनहरा मौका साबित होता.. भले ही बीसीसीआई ने विराट को बाहर रखने पर किसी तरह का कोई official statement जारी नहीं किया है लेकिन खुद विराट ने अब खुद अपनी वापसी को लेकर अहम खुलासा किया है… King kohli ने bcci और selectors के साथ अपनी vapsi का प्लान तैयार कर ली है और अब बहुत जल्द विराट ground पर भी najar आ सकते हैं… तो आखिर अपनी वापसी को लेकर विराट कोहली ने क्या किया है बड़ा खुलासा जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

IND vs ZIM: Virat Kohli Informed Selectors That He Would Be Available From  Asia Cup- Reports

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 से 22 अगस्त तक होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की… उसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले शिखर धवन को ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी कप्तान बनाया गया है… वही रोहित शर्मा को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया गया है..साथ ही कई और प्रमुख खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए आराम दिया गया है.

पर जहां कुछ दिन पहले तक केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी को लेकर ख़बरें चल रहीं थीं..वही पर दोनों खिलाड़ी भी इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे… हालांकि केएल ने तो खुद अपनी वापसी में हो रही देरी की वजह ट्विटर पर बताई है. लेकिन, विराट कोहली की गैरहाजिरी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है… ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही थीं कि विराट कोहली जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन, जब टीम का ऐलान हुआ तो विराट का नाम नहीं था. बीसीसीआई की तरफ से यह भी नहीं बताया गया कि उन्हें आराम दिया गया है या कुछ और वजह है. आईपीएल 2022 के बाद से विराट ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उनका बल्ला खामोश ही है. उन्होंने इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 6 पारियों में बल्लेबाजी की और 20 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया… और अब Zimbabwe भी विराट नहीं जा रहे ऐसे में आखिर कब विराट की होगी vapsi isko लेकर एक नई जानकारी सामने आई है…

तो क्या सब पैसे का खेल है?, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बताया क्यों BCCI नहीं  कर रहा कोहली को ड्रॉप? | CricketCountry.com हिन्दी

दरअसल न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोहली अगस्त के आखिर में होने वाले एशिया कप से टीम में वापसी कर सकते हैं… Aur इसका खुलासा खुद विराट ने किया है.. Aapko बता दें reports के मुताबिक,, ‘विराट ने सेलेक्टर्स से बात की थी कि उन्हें Zimbabwe दौरे के लिए न चुना जाए.. क्यूंकि वह एशिया कप से उपलब्ध होंगे.. और वहाँ से t20 world cup तक हर series में selection के लिए available रहेंगे… दोस्तों आपको बता दें एशिया कप से टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप तक आराम शायद ही मिलेगा. इसलिए विंडीज दौरे के बाद सिर्फ दो हफ्ते की विंडो है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी आराम कर सकते हैं.’ यही कारण है कि विराट ने जिम्बाब्वे दौरे से हटने का फैसला लिया. ताकि वो अगले 3-4 महीने के बिजी क्रिकेट शेड्यूल से पहले ब्रेक लेकर खुद को तरोताजा कर सकें….अब यह लम्बी break विराट को फायदा पहुंचाती है या नुकसान यह तो आने वाला समय ही बताएगा क्यूंकि विराट कोहली का फॉर्म में आना भारतीय क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here