पंत और कार्तिक पर रोहित के बयान ने मचाई सनसनी,जानिए किसे बताया फेवरेट?

0
2674

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच लगातार उठापटक चल रही है .जहां ऋषभ पंत के एशिया कप में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर और फिनिशर टीम में शामिल किया गया था तो वही दूसरे टी-20 मुकाबले में परिस्थितियों को देखकर दोनों बल्लेबाजों को टीम में शामिल कर लिया गया था जो बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं थी लेकिन दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया जिस पर अब रोहित शर्मा ने एक बेहद ही हैरान करने वाला बयान जारी किया है…

दरअसल दूसरा T20 मुकाबला मात्र 8 ओवर का खेला गया था और आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रनों की जरूरत थी । रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद थे लेकिन जब हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा उस वक्त दिनेश कार्तिक को बैटिंग करने के लिए भेजा गया और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में 2 गेंदों पर 500 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी .जिसके बाद अब कप्तान रोहित ने बयान देते हुए कहा है कि – “हमने एक पल के लिए सोचा था कि ऋषभ पंत को बैटिंग के लिए बुलाया जाए लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर गेंदे डालने वाले हैं इस कारण मैंने ऋषभ के स्थान पर दिनेश कार्तिक हो बल्लेबाजी के लिए बुलाया”.

पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को श्रंखला में बराबरी करने के लिए 90 रनों की जरूरत थी और चेज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई जिनका साथ देते हुए दिनेश कार्तिक ने भी 2 गेंदों पर 1 छक्के और एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर जीत को अंजाम दिया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here