T20 WORLD CUP : पकिस्तान के खिलाफ रोहित ने कर कर दिया प्लेइंग 11 का ऐलान,देखिये प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

0
2064

“मैं आखिरी मिनट डिस्कशन्स पर यकीन नहीं रखता…” दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का यह बयान आज सुर्खियों में बना हुआ है…T-20 world cup का आगाज होने से पहले सालो बाद हुई एक all captains प्रेस conference में kaptan रोहित शर्मा पर एक के बाद एक सवालों की बौछार की गई और अपने ही अंदाज में hitman ने उन सभी सवालों का जवाब दिया…. तो आखिर एक बड़े event से पहले क्या कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से हुए सवाल और क्यूँ भारतीय kaptan ने कहा कि उन्हें आखिरी पलों में बातचीत पर ज्यादा यकीन नहीं है… यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

I ask him what car he is buying': Rohit Sharma on his conversation with Babar Azam | Sports News,The Indian Express

T20 वर्ल्ड कप 2022 की घड़ी नजदीक आ चुकी है कल यानी रविवार से मार्की इवेंट की शुरुआत हो जाएगी.. लेकिन उसके 1 दिन पहले मेलबर्न में सभी 16 टीमों के कप्तानों द्वारा एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया इसमें सबसे पहले बैच में ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान इंग्लैंड न्यूजीलैंड नामीबिया नीदरलैंड श्रीलंका और यूएई के कप्तानों से सवाल-जवाब का दौर चला और फिर इसके बाद दूसरे बैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बउमा और इसी तरह आयरलैंड स्कॉटलैंड वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के कप्तान शामिल हुए…

और फिर सभी कप्तानों से वहाँ मौजूद जर्नलिस्टों ने कई तरह के सवाल जवाब किए….इस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कई तरह के सवाल जवाब किए गए.. जहां इसकी शुरुआत हुई रोहित शर्मा से टीम में नए एडिशन मोहम्मद शमी को लेकर उनकी राय जानने की… इसके अलावा भारतीय कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से उनकी क्या बातचीत रहती है वही बुमराह की इंजरी, सूर्यकुमार यादव का फॉर्म, 2007 से लेकर अब तक किस तरह T20 का गेम बदला है और सबसे अहम चीज़ इंडिया वर्सेस पाकिस्तान इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर रोहित से जब सवाल किया गया तब उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा…

सबसे पहले जब रोहित से bumrah की injury और शमी के इंक्लूजन पर सवाल किया गया तो इस पर रोहित ने कहा कि injuries खेल का हिस्सा हैं, पर इस पर कोई भी कुछ नहीं कर सकता है, इसी वजह से हमारा फोकस बीते 1 साल में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को बेहतर बनाने पर है.. इसीलिए आपने देखा होगा कि हमने युवाओं को काफी मौका दिया है… और जहां तक शमी की बात है तो उन्हें covid ने पकड़ लिया था.. वह पहले घर पर थे और फिर इसके बाद उन्हें एनसीए बुलाया गया वहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और अभी वह ब्रिसबेन में हैं… और NCA की टीम द्वारा जितने भी रिपोर्ट्स हमारे तक पहुची है उससे हम संतुष्ट हैं… रोहित के मुताबिक भारतीय टीम कल ब्रिसबेन पहुंचेगी और शामी वहां टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अभ्यास भी शुरू कर देंगे…

रोहित ने इसके अलावा शमी की काबिलियत को लेकर कहा कि शमी एक सकारात्मक इंसान हैं.. और उनकी रिकवरी अच्छी रही है उन्होंने NCA में तीन चार बोलिंग sessions में भी बेहतर किया है.. उनके साथ अभी सब ठीक चल रहा है… इसके अलावा खिलाड़ियों को मैनेज करने की बात करते हुए भारतीय कप्तान ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने गैरों को मैनेज करने की बहुत कोशिश की है लेकिन दुर्भाग्य से injuries इस खेल का एक हिस्सा है… इसलिए टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान बैंडस्टैंड को मजबूत करने पर था… और विश्व कप में शामिल सभी गेंदबाजों ने काफी क्रिकेट खेला हुआ है इसलिए हमे ऐसा लगता है इस पहलू में हमने सफ़लता पाई है…

इसके बाद जब रोहित से बुमराह की अनअवेलेबिलिटी और सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उस पर रोहित ने यह जरूर माना कि जसप्रीत बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की कमी टीम को खल सकती है हालांकि रोहित ने यह भी खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह को लेकर कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से बात की गई थी और टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप से ज्यादा उनके करियर को इंपॉर्टेंस दी है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के पास अभी काफी लंबा करियर है और फ्यूचर में बहुत सारे मुकाबले बुमराह भारत को जीता सकते हैं.. इसीलिए टीम मैनेजमेंट उनके साथ रिस्क नहीं लेना चाहती थी…

वही सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने यह उम्मीद जताई कि इसी अंदाज में आगे भी बल्लेबाजी करेंगे… और इसके अलावा उन्होंने उनकी बल्लेबाजी स्टाइल की काफी तारीफ की और साथ ही यह कहा कि सूर्या टीम के एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं… पर यहीं पर रोहित ने ऐड ऑन करते हुए यह ईच्छा जाहिर की है कि सिर्फ सूर्या ही नहीं उनकी टीम का हर एक बल्लेबाज टीम के लिए एक्स फैक्टर का रोल प्ले करेगा तो इससे भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत और कॉन्फिडेंट नजर आएगी…

इसी के साथ रोहित ने अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से उनकी बातचीत को लेकर बड़ा ही मजेदार खुलासा भी किया है.. दरअसल रोहित शर्मा ने कहा है कि दोनों ही मुल्कों के खिलाड़ियों के बीच आपस में मजाक मस्ती चलती रहती है और जब भी खिलाड़ी मिलते हैं तो खेल से परे एक दूसरे से उनकी फैमिली और लाइफ के बारे में ज्यादा बातचीत होती है मसलन कि आपने कौन सी नई गाड़ी ली है कुछ इस तरह दोनों तरफ के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हैं….


इसके अलावा रोहित ने T20 फॉर्मेट में हुए बदलाव को लेकर भी रोशनी डालते हुए कहा है कि साल 2007 के वर्ल्ड t20 से लेकर अब तक T20 का गेम काफी बदल चुका है पहले 140 150 का स्कोर बनाकर भी आप उसे आसानी से डिफेंड कर जाते थे लेकिन अब टीमें इतने रन सिर्फ 14 से 15 ओवर के अंदर ही बनाने की कोशिश करती हैं… यह एक ऐसा फॉर्मेट है कि जहां रिस्क काफी होती है लेकिन रिकॉर्ड भी उतना ही मिलता है और एक टीम के तौर पर इंडियन क्रिकेट टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है…

और फिर आया दोस्तों रोहित शर्मा का वह स्टेटमेंट जिसे हर एक मीडिया ने आज हाथों-हाथ लिया है और यह सवाल रोहित शर्मा से भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जब किया गया तब उन्होंने भले ही प्लेइंग इलेवन और टीम के कॉन्बिनेशन को लेकर कुछ क्लियर नहीं किया लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने यह बात कह डाली की 23 तारीख के मुकाबले के लिए भारतीय टीम की 11 तैयार हो चुकी है… क्योंकि रोहित ने यह साफ कर दिया है कि 23 तारीख को होने वाले बड़े मुकाबले में खेलने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को अभी से ही बता दिया गया है और उन सभी को अपने अपने हिसाब से तो तैयार रहने के लिए कहा गया है क्योंकि रोहित के मुताबिक वह एक ऐसे कप्तान है जो अंतिम समय के फैसलों पर ज्यादा विश्वास नहीं रखते हैं….

यानी कुल मिलाकर यह माना जा सकता है कि इंडियन टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का सिलेक्शन फाइनल कर लिया है और अब बस सभी खिलाड़ियों के perform करने की देर है…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here