पुजारा ने ठोका 239 रन, लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गजों ने ऐसे किया स्वागत

0
1356

एक तरफ जहां विराट, रोहित जैसे स्टार खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं वही पर भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट Batter ने lords में 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.. टीम इंडिया की दुसरी दीवार यानी Cheteshwar पुजारा ने काउंटी चैंपियंशिप में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसने अपने आप में एक बड़ा इतिहास बना दिया है.. तो आखिर Pujara ने काउंटी में कैसे racha इतिहास और बनाया एक बड़ा कीर्तिमान, जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

दोस्तों इंग्लैंड में रहकर काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara का बल्ला रनों की बौछार कर रहा है.. पुजारा County में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और sussex के लिए उन्होंने अपने बल्ले से धमाल machaya हुआ है.. बता दें काउंटी championship में खेलते हुए Pujara ने एक ऐसा नया इतिहास रच दिया है जो कई सालों से देखने को नहीं मिला था… दरअसल ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को अपने बल्ले से दोहरा शतक ठोका… इसके साथ ही काउंटी चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा के नाम तीसरी Double century दर्ज हुई है जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.. मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने अपना दोहरा शतक पूरा करते ही पिछले 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है… काउंटी क्रिकेट में 118 साल बाद ऐसा हुआ है जब ससेक्स क्रिकेट टीम के किसी बल्लेबाज ने एक ही सीजन में तीन डबल सेंचुरी बनाई हो…पर पुजारा ने यह अद्भुत करिश्मा कर दिखाया है और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है.. इसके अलावा County में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान भी ab Pujara के नाम हो चुका है.. वही पुजारा लाड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.. हालांकि यह इंटरनेशनल मैच नहीं था लेकिन फिर भी अब तक किसी भी भारतीय ने इस मैदान पर यह कमाल नहीं किया था.. इससे पहले वीनू मांकड़ ने 1952 में 184 रन की पारी खेली थी जो किसी भारतीय का इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर था.. फिर दिलिप वेंगसारकर ने 1982 में 157 रन बनाए थे और इसके बाद 1996 में सौरव गांगुली के द्वारा खेली गई 131 रन की पारी लार्ड्स पर भारतीय बल्लेबाजी की तीसरी सबसे बड़ी इंटरनेशनल पारी थी.. पर अब in महान खिलाडियों को पीछे छोड़ते हुए Cheteshwar Pujara ने अपना नाम सूची में टॉप पर पहुँचा दिया है..

आपको बता दें पहले मैच में ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर तब उनकी टीम के 99 रन पर दो विकेट गिर चुके थे.. यहां से उन्होंने टॉम अल्सॉप के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला, बल्कि उसे एक मजबूत पोजीशन पर पहुंचा दिया.. पुजारा और अल्सॉप के बीच तीसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई.. जहां अल्सॉप ने 277 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 135 रन बनाए..वही Pujara ने 231 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को middlesex के against 523 के पहाड़ जैसे score तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here