भारत को मिला दूसरा विराट कोहली,इस खिलड़ी ने 193 रन ठोंक मचाया कोहराम

0
1546

दिलीप ट्रॉफी में भारत की अंडर-19 विश्व कप के हीरो रहे युवा धाकड़ बल्लेबाज यश धुल ने 193 रनों की तूफानी पारी खेल कर कई रिकार्ड तोड़ दिए उनकी इस पारी के बाद उन्हें दूसरा विराट कोहली के नाम से पुकारा जा रहा है…

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 का खिताब दिलाने वाले प्रतिभावान युवा खिलाड़ी यश धुल की 193 रन की पारी की मदद से उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ शनिवार को पहली पारी में 36 रन की बढ़त बना ली है । पूर्व क्षेत्र के पहली पारी के 397 रन के जवाब में तीसरे दिन उत्तर क्षेत्र ने तीन विकेट खोकर 433 रन बना लिए। धुल ने अपनी 193 रनों की पारी में243 गेंदों का सामना कर 28 चौके और दो खतरनाक छक्के लगाए। वह दोहरा शतक लगाने से मात्र 7 रन से चूक गए और मणिशंकर मुरासिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए |

उत्तर क्षेत्र से मनन वोहरा ने 44, ध्रुव शोरी ने 81 रन बनाए। कप्तान मनदीप सिंह 34 और हिमांशु राणा 62 रन बनाकर खेल रहे थे। यश धुल ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में तमिलनाडु के खिलाफ भी दोनों पारियों में शतक लगाया था।

दूसरी तरफ चेन्नई में खेले जा रहे पश्चिम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के मैच में पश्चिम क्षेत्र की स्थिति काफी मजबूत है। पश्चिम क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपने बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी से पहली पारी 2 विकेट पर 590 रन बनाकर घोषित की । ।इसके जवाब में बल्लेबाजी पर उतरी पूर्वोत्तर की टीम अंकुर मलिक की 85 रनों की पारी की बदौलत मात्र 235 रन बना पाई | पश्चिम क्षेत्र की ओर से चिंतन गजा ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए | तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पश्चिम क्षेत्र ने एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए थे। जिसमें उनकी कुल बढ़त 367 रन हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here