मुश्ताक अली ट्रॉफी में उमरान का कहर,150 की गति से मारी यॉर्कर उड़ाया स्टंप

0
2148

भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से बरपाया कहर. गेंदबाजी के तहत मिडल स्टंप को उड़ा कर फेंक दिया दूर।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार कहर देखने को मिल रहा है। मलिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में 4 विकेट लेकर हाल ही में तहलका मचाया था। मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।

मलिक ने पिछले चार मैचों में 6 विकेट लिए हैं और अपनी रफ्तार भरी गेंदों से तहलका मचाया है। हाल ही में 14 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मलिक ने 4 विकेट लिए थे। इस मुकाबले में 1 विकेट के दौरान उन्होंने मिडिल स्टंप उड़ा कर दूर फेंक दिया। इस मैच में मलिक ने 27 रन देते हुए 4 ओवर के अंदर 4 विकेट लिए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umran Malik (@umran_malik_1)


मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम आई डी पर इस विकेट की वीडियो अपलोड की है। यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रही है। हालांकि T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनको विजा इश्यू के कारण नेट बॉलर के रूप में शामिल नहीं किया गया। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तेज कंडीशन में उनसे बेहतर खिलाड़ी कोई भी नहीं हो सकता है। अब मलिक घरेलू क्रिकेट में अपने आप को और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने योग्य बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here