“मैं बेज़्ज़ती नहीं कर रहा”,कार्तिक पर पूर्व पाकिस्तानी कोच का सनसनीखेज बयान

0
2069

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा ।इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर और फिनिशर टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनसे पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने भेजना अधिकांश लोगों की समझ से परे था।अक्षर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और बहुत जल्द अपना विकेट गंवा बैठे ,जिससे अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने दिनेश कार्तिक के बैटिंग ऑर्डर और टीम में उनके रोल पर सवाल उठाए हैं…

मैथ्यू हेडन ने ऑन एयर दिनेश कार्तिक के बारे में कहा –“मैं दिनेश कार्तिक की भूमिका के बारे में सोच रहा था ।दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है , लेकिन फिर भी उन्हें इतनी लेट बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है । दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन बल्लेबाज है और उन्हें अधिक से अधिक बैटिंग करनी चाहिए लेकिन हो इसके विपरीत रहा है । मैं यह आभास नहीं दिलाना चाहता हूं कि मैं दिनेश कार्तिक की बेइज्जती कर रहा हूं लेकिन वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्हें बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां पर वह सबसे महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं।”

आपको बता दें मैथ्यू हेडन के साथ अजीत आगरकर ने भी दिनेश कार्तिक के फिनिशर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं
उन्होंने कहा कि – “मुझे दिनेश कार्तिक के विषय में यह बात बहुत अजीब लगती है कि उन्हें 16 ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है ।यहां तक कि उनसे पहले अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए भेज दिया जाता है ।आप दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से पहले मौका दे रहे हैं तो कम से कम उन्हें बल्लेबाजी का अवसर प्रदान कीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here