शतक लगाकर फिर से T20 के किंग बने कोहली,रिजवान से छीनी बादशाहत

0
1529

सिर्फ एक शतक जमाकर मोहम्मद रिजवान से कही आगे निकल गये विराट कोहली ,श्रीलंका के खिलाफ जल्दी आउट होना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान हमेशा ही T20 में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जिनके दम पर पाकिस्तान ने अपने अधिकांश मुकाबले जीते है , लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में मोहम्मद रिजवान पूरी तरह से फ्लॉप हो गए जिसका खामियाजा पूरी पाकिस्तान की टीम को भी भुगतना पडा और पाकिस्तान की टीम मात्र 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को 3 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया ..

Virat Kohli of India bats during the DP World Asia Cup match between India and Afghanistan at Dubai Cricket Stadium on September 08, 2022 in Dubai,...

इस बात से पता चलता है कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं .मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने अपने पिछले मुकाबले में 61 गेंदों पर 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी .

श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही मोहम्मद रिजवान आउट हुए वैसे ही उनकी औसत में भारी गिरावट देखने को मिली .इसी के साथ वह T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक औसत से रन बनाने के मामले में विराट कोहली से पीछे हो गए हैं .
विराट ने अपने पिछले मुकाबले में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिस कारण उनकी औसत में काफी तेजी से उछाल आया था .विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उनकी बल्लेबाजी औसत 51.94 हो गई है .

विराट कोहली ने भारत के लिए 104 टी-20 मैचों में 51.94 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 3584 रन बनाए हैं ,उस दौरान विराट के बल्ले से एक शतक और 32 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं . वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 60 मुकाबलों में 51.03 की औसत से 1888 रन बनाए हैं . इस दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here