हांगकांग के खिलाड़ी ने किया मना तो विराट ने बांधे सूर्या के फीते,पूरा देश कर रहा सलाम

0
2274

इंडिया वर्सेस हॉन्ग कोंग मुकाबले में कई सारी ऐसी घटनाएं घटी जिसे सोच कर ही मन में क्रिकेट के लिए प्यार और बढ़ जाता है और इसी मुकाबले में एक पल ऐसा आया जिसे देखकर विराट कोहली के आलोचक भी उन्हें प्यार करने पर मजबूर हो जाएंगे आखिर विराट कोहली ने ऐसा कौन सा दिल जीतने वाला कारनामा किया था जिसने इस बात को साबित किया कि आखिर क्रिकेट को जेंटलमैन गेम क्यों कहा जाता है तो उसे जानने के लिए हमारे इस रिपोर्ट को एंड तक जरूर देखिएगा…

India's Virat Kohli reacts during the Asia Cup Twenty20 international cricket match between India and Hong Kong at the Dubai International Cricket...

दरअसल भारत और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान के चारों तरफ केवल सूर्या ही सूर्या नजर आ रहे थे हर जगह केवल भारत के एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले किसी खिलाड़ी का नाम गूंज रहा था क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा ही किया था उन्होंने आते ही ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्कि बिजली की गति से रन बनाते हुए भारत को एक ऐसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया जहां तक पहुंचना विरोधी टीम के लिए मुश्किल था लेकिन इसी मुकाबले में एक पल ऐसा आया जिसे देखकर हर एक इंसान के अंदर क्रिकेट के प्रति प्यार काफी बढ़ जाएगा.

आपको बता दें कि जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे उस दरमियान उनके जूते का लेस खुल गया इसके बाद सूर्या ने हांगकांग के खिलाड़ी के तरफ इशारे करते हुए लेस बांधने को कहा लेकिन शायद उस खिलाड़ी ने सूर्या को देखा ही नहीं और उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ गया और यह सारा वाकया विराट देख रहे थे कोहली हांगकांग के खिलाड़ी के प्रति थोड़ा क्रोधित जरूर हुए लेकिन उसके बाद वह सूर्या के पास गए और झुक कर खुद उनके लेस बांधे इसके लिए विराट को अपने gloves भी निकालने पड़े.

विराट ने ऐसा कर इस बात को साबित कर दिया कि आखिर उन्हें इतना महान खिलाड़ी क्यों माना जाता है उन्होंने यह दर्शा दिया कि वह एक महान खिलाड़ी के साथ-साथ एक महान इंसान भी है और हमेशा ही अपने खिलाड़ियों के लिए वह सबसे आगे खड़े रहते हैं चाहे विकेट कोई ले या फिर रन कोई और बनाए विराट ऐसे खुश होते हैं जैसे उन्होंने खुद वह कारनामा किया हो हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में जब सूर्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी तब विराट ने सिर झुका कर उनकी पारी को नमस्कार किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here