100वें टेस्ट से पहले पुजारा ने लिया PM मोदी का आशीर्वाद,प्रधान मंत्री ने दिया जीत का मंत्र,दिल छू लेंगी तस्वीरें

0
1172

भारतीय टीम के महान टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दिल्ली के मैदान पर खेलने वाले हैं अपना 100 वा मैच. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रूप में खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने नागपुर के मैदान पर 132 रन और पारी के अंतर से ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरीके से हरा दिया. इसके बाद अब दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 17 फरवरी से खेला जाने वाला है. यह भारतीय टीम के महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का 100 वा मैच है. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

दरअसल चेतेश्वर पुजारा ने इस रिकॉर्ड मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस भेंट में उनकी पत्नी भी उनके साथ मे रही जिसकी तस्वीर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। पुजारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये पल मेरे हौसले को बढ़ाने वाला पल हैं। नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है।’ उन्होंने इस मुलाकात के लिए PM मोदी का शुक्रिया भी किया है।

इस शानदार मुलाकात का फोटो जैसे ही टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ट्विटर पर शेयर किया. उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने रिट्वीट किया और एक शानदार मैसेज भी लिखा। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- पुजारा से मिलना एक सुखद एहसास रहा। 100वें टेस्ट और करियर के लिए मेरी तरफ से उनको ढेर सारी शुभकामनाएं।

आपको बता दे चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक 99 मैचों की 169 पारियों में 7021 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने 45 की औसत और 45 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. चेतेश्वर पुजारा ने 34 अर्धशतक 19 शतक और तीन दोहरे शतक लगाए हैं. इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन का रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here