Video : मिल गया दूसरा युवराज,छक्कों की बरसात कर मचाई सनसनी

0
1305

क्रिकेट field पर एकबार फिर एक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक ही over में कर दी छक्कों की बारिश.. एक नहीं दो नहीं ब्लकि over में कुल 5 बार गेंदों को हवाई यात्रा पर भेजा और युवराज के 6 छक्कों के रिकॉर्ड को बराबर करने से mahaj एक हिट दूर रह गया यह खिलाड़ी… तो आखिर cricket field पर कब और कहां देखने को मिली रनों की बारिश और किस खिलाड़ी ने लगभग कर ली थी युवी के रिकॉर्ड की बराबरी जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

Yuvraj Singh six sixes in T20 World Cup: Know the full story

दोस्तों 2 अगस्त 2022 का दिन जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार दिनों में से एक बना.. क्यूंकि इस दिन Zimbabwe cricket टीम ने बांग्लादेश को पहली बार t20 सीरीज हराकर इतिहास रच दिया… और यह एक समय तो लगभग नामुमकिन कार्य lag रहा था जब मेजबान टीम के 6 विकेट मात्र 67 रन पर ढेर हो चुके थे लेकिन तब आता है riyan burl नाम के खिलाड़ी का ऐसा तूफान जिसके आँधी के आगे बगला tigers अपने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाती है…

Harare sports club में खेले गए इस तीसरे और आखिरी t20 मुकाबले में रयान बर्ल ने महज 28 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.. और इसी दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने युवराज जैसे ही style में एक ही over में एक के बाद एक छक्के बरसाने शुरू कर दिए..

Zimbabwe’s Ryan Burl hits 34 runs off one over vs Bangladesh’s Nasum Ahmed

बता दें जिम्बाब्वे के लिए इस मैच का 15वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा जिसमें रयान ने बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद के खिलाफ 5 छक्के और एक चौका जड़ते हुए कुल 34 रन ठोक दिए.. इसके साथ ही रयान T20I क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए… वहीं, दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद T20I में चौथा सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए.. Aur दोस्तों अगर रयान 5वीं गेंद पर भी चौके की जगह छक्का आ जाता, तो वह T20I क्रिकेट के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाते.. और युवराज Pollard जैसे बड़े नामों की लिस्ट में शामिल हो जाते जिन्होंने इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय t20 में एक over में 6 छक्के जड़ने का करिश्मा किया हुआ है…

बहरहाल burl यह रिकॉर्ड बराबर करने से to चूक गए लेकिन उनकी पारी अंत में Zimbabwe की सीरीज जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.. बांग्लादेश के खिलाफ हरारे में 3 मैचों की T20I सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने रयान बर्ल के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर बाद में इसे बखूबी defend करते हुए बांग्लादेश को मात्र 146 रनों पर रोक मुकाबले को 10 रन से जितने में कामयाबी हासिल की और इसी के साथ Zimbabwe ने अपने cricket इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ t20 सीरीज जीतने का बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here