6,6,6 गरजा रहाणे का बल्ला,दोहरा शतक ठोंक BCCI को दिया मुहतोड़ जवाब,29 गेंदों में ठोंके 122 रन

0
1290

भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने एक जबरदस्त पारी खेल कर सभी का ध्यान खींचा है. रणजी ट्रॉफी के सीजन में मुंबई की कप्तानी कर रहे रहाणे ने हैदराबाद के खिलाफ एक तूफानी पारी से तहलका मचाया है. आज यानी 21 दिसंबर, बुधवार को इस सीजन के दूसरे ही मैच में अजिंक्य रहाणे ने दोहरा शतक जड़ा है.

हैदराबाद के खिलाफ केवल 261 गेंदों में ही रहाणे ने ताबड़तोड़ 204 रन ठोके. मुंबई के कप्तान ने अपनी पारी में 26 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी लगाए. यानी मात्र 29 गेंदों में चौके और छक्कों की बौछार करते हुए रहाणे ने 122 रन जड़ दिए.

बता दें लंबे समय से रहाणे का बल्ला खामोश था, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब फॉर्म के कारण ही रहाणे को अपनी जगह भी गंवानी पड़ी. एक सफल टेस्ट कप्तान होने के बावजूद रहाणे को टीम इंडिया से बाहर निकाला गया. लेकिन अब लंबे अर्से बाद रहाणे के बल्ले से एक शानदार शतक निकला और उन्होंने इसे फिर दोहरा शतक में भी तब्दील किया. अजिंक्य की धमाकेदार पारी के बदौलत मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉन्प्लेक्स में चल रहे इस रणजी मुकाबले में इससे पहले हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया गया लेकिन उनका फैसला उन्हीं की टीम पर भारी पड़ा. रहाणे से पहले यशस्वी जयसवाल (162) ने शानदार शतक और सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी. आज सरफराज खान ने भी एक ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया है.

गौरतलब है कि रहाणे की अगुआई में भारत ने गाबा का घमंड तोड़ा था. उनकी अगुआई में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीता था. लेकिन, बतौर बल्लेबाज बुरे दौर से गुजरने के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर निकाला गया. पर अपने दोहरे शतक से अजिंक्य रहाणे ने फिर से भारत की टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here