T20 WORLD CUP 2022 : इस टीम का स्क्वाड है सबसे खतरनाक,जानिए T20 विश्वकप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

0
2301

T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक्साइटमेंट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है… इस साल अक्टूबर महीने में होने वाले खेल के सबसे छोटे format का विश्व विजेता बनने के लिए 10 टीमों के बीच भिड़ंत रहेगी.. जिसमें से कुछ टीमें बतौर टूर्नामेंट फेवरेट्स के रूप में ground में उतरेगी to वही कुछ underdogs बनकर अपने खेल से विपक्षियों पर धावा बोलते हुए najar आ सकती है… Waise तो T20 फॉर्मेट में कोई भी टीम अपने दिन पर किसी को भी हरा सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चैंपियनशिप का ताज उसी टीम के सर सजेगा जिनके पास एक ऑल राउंड टीम होगी… जिसका squad संतुलित होगा और जिसमें अच्छे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ ऑलराउंडर्स के भी विकल्प मौजूद होंगे… ऐसे में आइए दोस्तों इस वीडियो में हम देखते हैं वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही सभी 10 टीमों का क्या बन रहा है combination.. किन 11 खिलाडिय़ों के साथ टीमें t20 world cup में दिखाएंगी अपना जौहर…

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीम के बीच कड़ी लड़ाई रहने वाली है.. जहां भारतीय fans यही ummed करेंगे कि isbar रोहित ब्रिगेड 15 saal बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में जरूर कामयाब हो… लेकिन टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्यूंकि फ़िलहाल वर्ल्ड क्रिकेट में कई टीमें भारत से बेहतर t20 format में प्रदर्शन करते आ रही है.. और इसीलिए वे सारे टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट najar आती है..

ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड टीम की बात करें तो उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था.. इंग्लैंड के लिए जोस butler वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालते najar आएंगे.. हालांकि बिल्कुल ही खराब फॉर्म में चल रहे Jason Roy को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है वही johny bairstow चोटिल होकर world cup se बाहर हो चुके हैं.. और उनकी जगह विस्फोटक ओपनर Alex hales 3 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं.. इंग्लिश टीम में Alex hales और जॉस बटलर के रूप में दो विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मौजूद है जो किसी भी दिन विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, वही डेविड Malan और इसके बाद ऑल राउंडर बेन stokes और liyam livingstone का होना विपक्षी टीम में आतंक फैलाने के लिए काफी है.. Jabki मोइन अली और सैम करन जैसा खिलाड़ी इस दल में गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन प्रदान करने का काम करता है इसके अलावा युवा हैरी ब्रूक और back up विकेटकीपर के रूप में फिलिप सॉल्ट को शामिल किया गया है..वही गेंदबाजों की बात करें तो मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन की गति और क्रिस woakes, डेविड willi और Reece topley की swing और सीम बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है जबकि आदिल रशीद के रूप में इंग्लैंड टीम में front लाइन लेग स्पिनर को जगह मिली है..

इंग्लैंड के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन और मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया भी इस बार के वर्ल्ड कप में काफी खतरनाक दिखाई दे सकती हैं आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और kaptan एरोन फिंच की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे इसके बाद तीन नंबर पर ऑलराउंडर Mitchell marsh T20 में बड़े मैच विनर माने जाते हैं.. ऑस्ट्रेलिया को पिछला वर्ल्ड कप दिलाने में मार्श का बड़ा रोल रहा था.. वही ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस stoinis दो विस्फोटक बल्लेबाजों के होने से ऑस्ट्रेलिया ko middle ऑर्डर में काफी मजबूती मिलती है.. ये दोनों जरूरत पड़ने पर गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं.. वही इस बार के वर्ल्ड कप में कंगारू टीम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं.. जिस तरह से पूरी दुनिया में डेविड ने T20 स्पेशलिस्ट के रूप में अपना नाम कमाया है.. उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया उन्हें अपने खेमे में शामिल जरूर करेगा वही मैथ्यू बेड विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते है..इसके अलावा अनुभवी Steve Smith और युवा विकेटकीपर जोश इंग्लिश भी ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किए गए हैं.. उधर गेंदबाजों में stark, Cummins और हेजलवुड की pes तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है साथ में kane रिचर्डसन भी तेज गेंदबाजी विभाग को काफी मजबूत बनाते हैं.. Spinners में एडम जांपा की गूगली और एस्टन एगार की लेफ्ट आर्म स्पिन कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सकती है..

वहीं अगर बात पिछले वर्ल्ड कप की विजेता यानी न्यूजीलैंड टीम की करे तो अभी तक उन्होंने अपनी स्क्वाड फाइनल नहीं की है लेकिन ब्लैक कैप्स की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उनके पास भले ही इतने बड़े नाम ना हो लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा यह टीम अच्छा करते आई है.. मार्टिन गुप्टिल थोड़े खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं लेकिन उनका स्क्वाड में होना तय lag रहा है.. हांलांकि युवा फिन एलेन को पहले playing 11 में शामिल किया जा सकता है वही dewon Conway को बतौर ओपनर इस टीम में जगह दी जा सकती है.. वही kaptan kane Williamson के साथ dairel Mitchell पर मध्यक्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी.. इसके बाद ग्लेन फिल्लिप्स और ऑलराउंडर जिम्मी नीशम और माइकल Bracewell भी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.. जरूरत पड़ने पर मिचेल संटनर भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं और उनकी left arm spin भी ऑस्ट्रेलियन विकेट पर कारगर साबित हो सकती है.. Santner का साथ निभाने के लिए लेग स्पिनर ish sodhi को भी squad में चुना जा सकता है, वही टिम साउदी ट्रेंट बौल्ट और lockie Ferguson की तिकड़ी pace battery को मजबूर बनाती हैं… इसके अलावा Kyle Jamieson और mat Henry के रूप में दो और तेज गेंदबाजी के विकल्पों को कीवी टीम में शामिल किया जा सकता है..

इसके अलावा हाल ही में भारत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीका टीम को भी इस बार के वर्ल्ड कप में कोई भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा.. वैसे भी अफ्रीकी टीम भारत के ग्रुप में है ऐसे में उनसे टीम इंडिया को अधिक सावधान रहना होगा अफ्रीकी टीम को इस बार के T20 वर्ल्ड कप में डार्क हॉर्स माना जा रहा है अगर साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो एडन मार्क्रम और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए नजर आ सकती हैं उसके बाद कप्तान temba bavuma पर innings को anchor करने का दारोमदार होगा.. हालांकि rassi van der dussen का चोट के कारण बाहर हो जाना अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है लेकिन उनकी जगह चुने गए राइली रूसो भी काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं jabki डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और अब इन दोनों के साथ युवा Tristan stubs के जुड़ने से साउथ अफ्रीका का लोअर मिडल ऑर्डर काफी खतरनाक नजर आ रहा है इसके अलावा ऑल राउंडर प्रीटोरियस की काबिलियत का प्रमाण तो हमें भारत में ही देखने को मिल गया है.. उधर गेंदबाजों की बात करें तो रबाडा, नोकिया और Wayne पार्नेल तेज गेंदबाजी को lead करते हुए नजर आएंगे.. जबकि lungi engidi का भी विकल्प कप्तान bavuma के पास मौजूद होगा.. वही तबरेज शम्सी और केशव महाराज दोनों स्पिनरों को स्क्वाड में जगह मिली है वही रीजा हेंडरिक्स को भी बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है…

अब अगर बात भारत के आर्च rivals yani पाकिस्तान की करें तो इस बार भी पाकिस्तान भारत के ग्रुप में होगा और टीम इंडिया के पास पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का मौका रहेगा लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान की टीम इस format में काफी बेहतरीन side मानी जाती हैं.. कप्तान बाबर Azam और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पाकिस्तान की ओपनिंग को मजबूत बनाती है वह इसके बाद तीन नंबर पर fakar zaman ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसके बाद हैदर अली और खुशदील शाह ने भी बीते कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि पिछले वर्ल्ड कप में आसिफ अली ने अंत में आकर ताबड़तोड़ हीटिंग की थी और इस बार भी पाकिस्तान के फैन्स को उनसे यही ummed होगी.. इसके बाद Imad wasim और मोहम्मद नवाज allrounder की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं jabki लेग स्पिनर शादाब खान स्पिन बॉलिंग को lead करेंगे.. उधर तेज गेंदबाजी का दारोमदार शाहीन अफरीदी, और हैरिस रउफ के कंधों पर होगा…वही जिस तरह से युवा नसीम शाह ने एशिया कप में धमाल मचाया है इससे पाकिस्तान टीम को काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा… वही hasan Ali को भी उनके अनुभव को देखते हुए पाकिस्तानी टीम में जगह मिल सकती है

अब अगर T20 वर्ल्ड कप में बाकी टीमों के मुकाबले कम favourite टीमों की बात करें तो उसमें श्रीलंका बांग्लादेश वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम आती है.. लेकिन इनके पास भी ऐसी टीम है जो किसी भी दिन विरोधी खेमे को हैरान कर सकती हो अगर बात श्रीलंका की करे तो उन्होंने हाल ही में एशिया कप जीतकर सभी को हैरान कर दिया है.. Dasun shanaka की अगुआई में श्रीलंका काफी लाजवाब खेल का प्रदर्शन कर रही है, कुशल मेंडिस और nissanka की ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं.. वही चरित asalanka और gunathilka मिडल ऑर्डर में दिखाई देंगे.. Jabki आईपीएल और एशिया कप में प्रभावित करने वाले भानुका राजपक्षे भी T20 वर्ल्ड कप में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आ सकते हैं इसके बाद कप्तान dasun shanaka भी इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि वानिंदू हसारंगा की गुगली बल्लेबाजों को परेशान करती हुई नजर आ सकती है इसके अलावा महेश तीक्षणा की मिस्ट्री स्पिन भी इस फॉर्मेट में कमाल दिखा सकती हैं जबकि चोट के बाद दुशमंता chamira T20 वर्ल्ड कप की टीम में वापसी करेंगे और उनके साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मधुशंका तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करेंगे उनके अलावा अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर का शानदार शुरुआत करने वाले युवा प्रमोद मधुषन और जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना भी वर्ल्ड कप की टीम में मौजूद होंगे

इधर वेस्टइंडीज की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही है लेकिन बीते कुछ समय से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं गया है..windij टीम के लिए लेंडल सिमंस और इविन लुईस की ओपनिंग जोड़ी अपने दिन पर विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकती हैं.. वही Kyle Mayers bhi काफी खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं जबकि कप्तान निकोलस पूरन पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को lead करते हुए नजर आने वाले हैं.. इसके अलावा वेस्टइंडीज के पास सिमरन हिटमायर और आंद्रे रसैल जैसे पावर hitter भी मौजूद है और ये क्या कर सकते हैं इसकी झलकियाँ आईपीएल में भी देखने को मिल चुकी है.. वही पर middle order में roston chase जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा जेसन होल्डर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जबकि T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज ओबेद मकोय और alzari जोसेफ तेज गेंदबाजी को lead करेंगे.. वही left arm spin गेंदबाज अकील हुसैन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं..

अब अगर बांग्लादेश की बात करें तो इन्हें बांग्ला टाइगर के नाम से बुलाया जाता है और इस बार तो यह टीम सीधे क्वालीफाई कर चुकी है उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका की तरह क्वालीफायर खेलने की भी जरूरत नहीं होगी.. बांग्लादेश प्लेइंग eleven की बात करें तो मोहम्मद नईम और लिटन दास ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं वहीं सौम्या Sarkar, शाकिब अल हसन और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं इसके बाद कप्तान महमूदुल्लाह रियाद के ऊपर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की चुनौती होगी.. इसके अलावा Afif hosain और ऑल राउंडर Mahedi हसन टीम को संतुलन प्रदान करते हैं वही तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहीम और Shoriful hasan तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए नजर आ सकते है..

बांग्लादेश की ही तरह अफगानिस्तान भी इसबार के T20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री कर चुकी है और उनकी टीम में हजरतुल्लाह जाजई और रहमतउल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी पावर प्ले का फायदा उठाते हुए नजर आ सकती हैं वही इब्राहिम jadran और hashmatullah शाहीदी के रूप में दो नाम मिडिल ऑर्डर में मौजूद रह सकते हैं.. जबकि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नजीबुल्लाह जादरान इस बार भी अफगानिस्तान के प्रदर्शन की कड़ी साबित हो सकते हैं.. वही राशिद खान और मोहम्मद नबी के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर पहले से टीम में शामिल है.. इसके अलावा ऑल राउंडर अजमतूल्लाह Omarzai और मुजीब ur रहमान के ऊपर भी isbar के वर्ल्ड कप में अफगानी fans की नजरे होंगी.. उधर Fazzalhak फारुकी, फरीद अहमद और नवीन ऊल हक की pace तिकड़ी तेज गेंदबाजी का दारोमदार sambhalte najar आएगी… वही करीम जन्नत युवा स्पिनर नूर अहमद और बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी को भी squad में जगह मिलनी तय lag रही है..

अब एक कड़े कंपटीशन को जीतने के लिए भारत ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया मिशन मेलबर्न के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.. टीम में रोहित और kl rahul एक बार फिर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी होगी.. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का प्रदर्शन इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जीत की कड़ी साबित हो सकती है.. Jabki चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. इसके बाद हार्दिक पांड्या और टीम के नए फिनिशर दिनेश कार्तिक के ऊपर T20 वर्ल्ड कप में भी मुकाबले खत्म करने की जिम्मेदारी रहने वाली है.. हालांकि रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है.. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की तिकड़ी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा सम्भाले najar आ सकती है हालांकि टीम के पास युवा अर्शदीप सिंह के रूप में एक बेहतर विकल्प भी मौजूद है जिसका भारतीय कप्तान कभी भी इस्तेमाल कर सकते है वही प्रीमियम लेग स्पिनर यूजी चहल पर भी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है ऑस्ट्रेलिया के विकेट और वहां के बड़े ग्राउंडों में यूजी अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं… इसके अलावा अनुभवी आर अश्विन को रवि बिश्नोई के ऊपर तरजीह दी गई है.. वही हालिया फॉर्म खराब होने के बावजूद दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप की टीम में बरकरार रखा गया है हालांकि इन दोनों का पहले प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना आसान नहीं होगा.. इसके अलावा मोहम्मद शामी दीपक चाहर रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है और अगर main स्क्वाड में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनकी जगह पर ये नाम टीम में शामिल किए जा सकते हैं..

हालांकि इस बार विश्व कप का ताज हासिल करने के लिए भारत को तीनों विभागों में बाकी टीमों से बढ़कर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी… ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार T20 वर्ल्ड कप में क्या कुछ देखने को मिलता है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here