इंग्लिश सरजमीं पर आया अर्जुन तेंदुलकर का तूफ़ान,आलराऊंड प्रदर्शन कर खटखटाया टीम इण्डिया का दरवाजा

0
1955

द गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर हमेशा ही सबकी नजरें रहती है क्योंकि सब यह चाहते हैं जैसा नाम सचिन तेंदुलकर का है कुछ वैसा ही उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी करें लेकिन अब तक उन्होंने कुछ वैसा प्रदर्शन नहीं किया था पर उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरकार सचिन तेंदुलकर के बेटे होने की झांकी दिखा दी. दरअसल आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां जूनियर क्रिकेट क्लब की टीम Ealing क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया. बता दें कि Shepherd bush क्रिकेट क्लब की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अर्जुन ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया एक शानदार स्विंग गेंद डालते हुए अर्जुन ने इस मुकाबले में अपनी पहली सफलता हासिल की उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज जॉन को कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखाई इसके बाद अर्जुन ने लगातार दो विकेट लेकर Shepherd bush पारी का अंत कर दिया विरोधी टीम ने अर्जुन की टीम के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा…

Arjun Tendulkar Helps England Batsmen Prepare For Australia Test | Cricket News

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्जुन की टीम की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही 14 रनों पर 2 विकेट गंवाने वाली अर्जुन की टीम देखते ही देखते 34 रनों पर 3 विकेट गवां चुकी थी यह सिलसिला यहीं नहीं रुका महज 53 रनों पर ही Ealing क्रिकेट क्लब और विरोधी टीम जीत की तरफ अग्रसर थी लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि अभी अर्जुन तेंदुलकर का तूफान आना बाकी है यहां से बल्लेबाजी का चार्ज संभालते हैं द गॉड ऑफ क्रिकेट के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जब अर्जुन बल्लेबाजी करने आए उस वक्त उनके टीम की हालत बेहद खराब थी रोहन यादव ने 61 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वह भी अर्जुन का साथ छोड़ गए लेकिन इसके बाद एक तरफ से पैर जमा कर अर्जुन ने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू कर दी. जीत मान चुकी विरोधी टीम को भनक भी नहीं लगी और अर्जुन तेंदुलकर ने मुकाबला पलट कर रख दिया 82 रन बनाने वाले अर्जुन ने सात चौके और दो बेहद खतरनाक छक्के भी लगाए.

अर्जुन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दिया एक असंभव सी लग रही जीत को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से आसान बना दिया और Ealing क्रिकेट क्लब की टीम ने अर्जुन की बल्लेबाजी की बदौलत 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. अर्जुन के इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट जगत में एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा तेज हो जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here