ARSHDEEP RECORD : W,W,W,W कीवी बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे अर्शदीप सिंह,लगाए रिकार्ड्स के अम्बार

0
1997

एक बार फिर से टीम इंडिया का सरदार गेंद से बना असरदार.जी हां दोस्तों आपने सही पहचाना हम टीम इंडिया के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरा t20 साधारण जाने के बाद, इस युवा गेंदबाज ने तीसरे मुकाबले में गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि कीवी अपने ही घर पर चारों खाने चित najar आए.भारत के शेर ने अपनी घातक गेंदबाजी से न केवल न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त किया बल्कि अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. तो यह वीडियो में आपको बताते हैं कैसे अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में मचाया धमाल और अपने नाम किया कौन सा खास कीर्तिमान.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, भले ही लगातार दूसरी बार टॉस पर हार्दिक की किस्मत ने दगा दिया पर पहले गेंदबाजी करने का फायदा टीम इंडिया ने बखूबी उठाया.. जहां शुरुआत में ही भारत के अर्शदीप सिंह ने अपने खाते में पहली कामयाबी हासिल कर ली. न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर ऐलेन को युवा गेंदबाज ने एक अंदर आती गेंद से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

जहां पिछले मुकाबले में अर्शदीप 1 विकेट लेने को तरस गए थे नेपियर में इस युवा खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए एक ही मुकाबले में 4 विकेट झटक लिए पावरप्ले में एलेन को चलता करने के बाद अर्श ने शानदार अंदाज में खेल रहे devon Conway का बड़ा विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला, और फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में दो लगातार गेंदों पर मिचल और सोढ़ी को एक के बाद एक चलता कर न्यूजीलैंड की पारी पर ब्रेक लगा दिया.

उधर मोहम्मद सिराज ने भी कहर बरपाया हुआ था और इन दोनों गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक समय 146 पर तीन रही न्यूज़ीलैंड का ऐसा collapse हुआ कि अगले 7 विकेट उनके 14 रनों के भीतर ही ढ़ेर हो गई. इस दौरान अर्शदीप ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट झटके और इस मुकाबले में अपने T20 करियर की सबसे बेहतरीन बोलिंग figures का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है इसके अलावा आपको बता दें T20 इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के 2 गेंदबाजो ने एक ही मुकाबले में चार चार विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here