ASIA CUP 2022 : भारत कैसे पहुंचेगा फाइनल में ? जानिए सुपर 4 का पूरा गणित

0
758

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैचों की शुरुआत 3 सितंबर से हो रही है जिसमें श्रीलंका अफगानिस्तान एक दूसरे से टकराने वाले हैं .जबकि इन दोनों के अलावा भारत और पाकिस्तान एशिया कप के सुपर 4 में जगह बनाने वाली दो टीमें हैं..

India's Virat Kohli and team captain Rohit Sharma take a run during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and...

ग्रुप A का गणित –

ग्रुप A में भारतीय टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर एशिया कप के सुपर फोर में शान से एंट्री की थी जबकि भारतीय टीम से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए हांगमांग को हराकर एशिया कप के सुपर-8 में जगह बनाई है .इस ग्रुप में तीन टीमें थी जिसमें भारत और पाकिस्तान ने तो क्वालीफाई कर लिया जबकि हांगकांग को इस एशिया कप से बाहर होना पड़ा .

ग्रुप B का गणित

जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश यह तीनों टीमें थी जिसमें से श्रीलंका और अफगानिस्तान में top4 में अपनी जगह बनाई है जबकि बांग्लादेश ने अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया था और एशिया कप से बाहर हो गई थी .

नहीं होंगे सेमीफाइनल मुकाबले –

अब हर कोई कन्फ्यूजन में होगा कि टॉप 4 के मह मुकाबले सेमी फाइनल होने वाले हैं जबकि इस बार ऐसा कुछ नहीं है बल्कि इसमें फाइनल में पहुंचने के लिए चारों टीमें एक दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी इसी कारण इसे सुपर फोर कहा जा रहा है.

कैसे होंगे सुपर 4 के मुकाबले –

सुपर 4 के लिए भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है जिसमें से अब हर दिन बाकी टीमों से फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला करते दिखेगी. यदि हम यहां पर भारत की बात करें तो भारत इन तीनों टीमों से अपने मुकाबले खेलने वाली है जिसमें से उसे अपना पहला मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.और उसके बाद 6 सितंबर को श्रीलंका और 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भारतीय टीम भिड़ने वाली है.

कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम फाइनल में –

टॉप 4 टीमों की 1 पॉइंट टेबल तैयार की गई है जिसमें से जो भी 2 टीमें टॉप पर रहेंगी वह सीधा इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलती नजर आएंगी .ऐसे में हर टीम ज्यादा से ज्यादा मैचों को जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप 2 का स्थान प्राप्त करना चाहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here