ASIA CUP 2022 : ब्लॉकबस्टर हफ्ते के लिए हो जाइये तैयार,पाकिस्तान के अलावा इन दो टीमों से भी टकराएगा भारत,जानिए पूरा कार्यक्रम

0
1769

एशिया कप टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। सुपर 4 की जंग शुरू हो चुकी है। सुपर 4 में भारत पाकिस्तान अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम पहुंच चुकी है। कैसे और कब अब इन सब टीमों के बीच मुकाबले होंगे और फाइनल मुकाबले में कौन-कौन सी टीम पहुंच सकती है। यह सब जानने के लिए आप हमारी इस रिपोर्ट में लास्ट तक बने रहिएगा। आइए जानते हैं कब कब कैसे खेले जाएंगे सुपर 4 की टीमों के बीच मुकाबले…?

India vs Pakistan, Asia Cup 2022 Highlights: Hardik Pandya stars with bat  and ball as India beat Pakistan in thriller | Hindustan Times

4 सितंबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच एशिया कप टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज करके सुपर 4 टीमों में जगह बना ली है। अब 3 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तो वही 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से जंग की लड़ाई होने वाली है। पिछली बार जब यह दोनों टीमें आपस में आमने-सामने हुई थी। तो वहां पर भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से रौंदा था। कुछ इस प्रकार की ही उम्मीद भारतीय दर्शक इस बार भी कर रहे होंगे।

इसके बाद 5 सितंबर को सुपर 4 टीमों के बीच कोई भी मुकाबला नहीं है। इसके बाद 6 सितंबर को एक बार फिर से भारत का ही मुकाबला होने वाला है। 6 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होना है, तो वहीं 8 सितंबर को अफगानिस्तान की टीम भारत की टीम के सामने होगी। 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच मुकाबला है। इसके बाद 9 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आपस में भिड़ंत हुई नजर आएंगी ।

ऐसे हो सकता है भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच फाइनल मुकाबला

यहां से फाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी 8 और 9 सितंबर को इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले होने वाले हैं। इसके बाद 10 सितंबर को कोई मैच नहीं है। 8 और 9 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जो भी टीम सेमीफाइनल में जीत कर आएगी वह फाइनल में भी रहेगी मान लो अगर 8 सितंबर को भारत की टीम अफगानिस्तान की टीमों से जीत जाते हैं तो फिर भारत की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसके अलावा अगर पाकिस्तान की टीम श्रीलंका की टीम से 9 सितंबर से जीत जाती है।तो वह भी फाइनल में पहुंच सकती है । लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीम को इससे पहले भी होने वाले मुकाबले जीतने जरूरी है, तो इस प्रकार से और पाकिस्तान की टीम के बीच एक बार फिर से मुकाबला होगा। यानी कि इस टूर्नामेंट का तीसरा और एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान जैसे दो बड़ी चिर प्रतिद्वंदी टीम के बीच खेला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here