ASIA CUP 2022 POINTS TABLE :श्रीलंका की जीत से पॉइंट्स टेबल मची सनसनी,अब पकिस्तान का क्या होगा?

0
1722

एशिया कप के पांचवें मुकाबले में नौकआउट के रूप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमे श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जहां बांग्लादेश की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने शानदार योगदान देते हुए 20 ओवर में 183 रन सात विकेट के नुकसान पर बना दिया हालांकि इस मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने 40 रन का आंकड़ा पार नहीं किया…

ऐसा T20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है जिसमें अफीफ हॉसैन ने 39 मेहंदी हसन ने 38 महमूदुल्लाह ने 27 तो वहीं कप्तान साकिब अल हसन ने 24 और मुसद्दीक हुसैन ने भी नाबाद 24 रन की पारी खेली श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने और वानिंदू हसारंगा ne दो-दो विकेट हासिल किये…श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो कुसल मेंडिस ने एक तरफ से संभल कर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जड़ा और 60 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान दासून शनका ने 45 रन की पारी खेली aur बांग्लादेश की तरफ से पहला मुकाबला खेल रहे इबादत हुसैन ने इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए हालांकि फिर भी यह मुकाबला 3 गेंद पहले श्रीलंका ने 2 विकेट से जीता…शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की kar li.

तो वही ग्रुप ए की बात करें तो ग्रुप ए की तरफ से भारत की टीम टेबल टॉप पर है क्योंकि भारत ने दो मुकाबले खेले हैं जहां पहले पाकिस्तान तो वहीं हांगकांग को बुरी तरीके से हरा दिया और अब 4 अंक के साथ और बेहतर रन रेट पॉजिटिव 1.96 के साथ टेबल टॉप करते हुए सुपर 4 स्टेज में अपनी जगह पक्की कर li इसके अलावा इस ग्रुप का अगला मुकाबला दूसरे और तीसरे नंबर की टीम पाकिस्तान और हांगकांग के बीच 2 September ko होगा जिसमें जो भी टीम विजेता होगी वह भारत se सुपर 4 में samna karegi…

ग्रुप बी की तरफ से अफगानिस्तान की टीम अभी भी टॉप पर है जहां is team ने अपने दोनों mukablon me श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 4 अंक के साथ 2.34 के बेहतर रन रेट के साथ टेबल टॉप कर रखा है लेकिन इसके बाद श्रीलंका की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है जिन्होंने बांग्लादेश की टीम को करो या मरो वाले मुकाबले में रोमांचक तरीके से हरा दिया और सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर li…बांग्लादेश की टीम का सफर यहीं समाप्त हो gyaa…इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला सुपर 4 से पहले बाकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here