ASIA CUP POINTS TABLE : दो हार के बाद भी उम्मीद बाकी,जानिए भारत के फ़ाइनल में पहुँचने का पूरा समीकरण

0
2320

एशिया कप में पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने भी भारत को थमा दी है करारी हार और इसके साथ ही टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से हो चुकी है लगभग बाहर… शायद ही किसी ने ऐसे नतीजे की उम्मीद की होगी.. पर इस टूर्नामेंट में एक तरह से भारतीय टीम को एक आईना दिखा दिया है… एक करो या मरो के मुकाबले में अपने बेस्ट इलेवन के साथ ना उतरने और अपने पिछले मुकाबले के सबसे बेहतर बॉलर को बाहर बिठाने का खामियाजा रोहित एंड कंपनी को एशिया कप से बाहर होकर भुगतना पड़ा है… बहरहाल भारत के लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब क्या बन रहा है टीमों के फाइनल में पहुंचने का गणित क्या अभी भी भारत के पास है कोई मैथमेटिकल चांस.. यह सब जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

दोस्तों पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका ने भी भारत को एक करारी हार का स्वाद चखा दिया है.. दुबई स्टेडियम में खेले गए एक मस्ट विन मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने निराश किया जहां बल्लेबाजी में केवल रोहित शर्मा अकेले लड़ते रहे वही गेंदबाज़ी में टीम इंडिया की लचर परफॉर्मेंस ने उन्हें एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.. पहले तो सबसे बड़े मुकाबले में भारत टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इसके बाद एक बार फिर केएल राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला इसके बाद विराट कोहली भी आज नहीं चल सके और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हालांकि रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच एक साझेदारी जरूर हुई लेकिन जैसे ही रोहित 72 रनों की कप्तानी पारी खेलकर आउट हुए टीम इंडिया आखिरी 5 ओवर में बिल्कुल बिखर गई कोई भी बल्लेबाज आखरी ओवर तक खड़ा नहीं रह सका और एक के बाद एक भारतीय टीम के विकेट गिरते रहे नतीजा यह हुआ 20 ओवर में भारत आठ विकेट पर केवल 173 रन ही बनाने में कामयाब हुआ..

हालांकि 174 का लक्ष्य हासिल करना श्रीलंका के लिए इतना भी आसान नहीं था लेकिन भारतीय टीम की लचर गेंदबाजी ने इसे भी आसान बना दिया निशंका और मेंडिस की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ साझेदारी केवल 67 गेंदों में 97 रनों की कर टीम इंडिया को शुरुआत में ही काफी पीछे धकेल दिया था हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कुछ सफलता हासिल कर मुकाबले में वापसी जरूर की लेकिन आखिर में फिर टीम इंडिया कंट्रोल मिलने के बाद उस मोमेंटम को गंवा बैठी..

आखिरी 5 ओवर में श्रीलंका को फिर भी जीतने के लिए 54 रन की जरूरत थी लेकिन यहां भी भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लुटिया डुबो ली.. श्रीलंका के लिए कप्तान dasun shanaka और भानुका राजपक्षे ने पहले हार्दिक पांड्या को 18 ओवर में 12 रन ठोके इसके बाद जब 2 ओवर में 21 रनों की जरूरत थी एक बार फिर भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने fans की उम्मीदों पर पानी फेर दिया इस बार उन्होंने सेकंड लास्ट ओवर में 14 रन लुटा दिए और एक बार फिर आखरी ओवर में युवा अर्शदीप सिंह को defend करने के लिए केवल 7 रन ही रह गया था.. लगभग हर की दहलीज पर पहुंच चुकी भारतीय टीम को फिर भी अर्शदीप सिंह ने अपनी पूरी जान लगा कर मुकाबले में वापस लाने की कोशिश तो की लेकिन अंततः टीम इंडिया के करोड़ों फैंस का दिल चकनाचूर हो गया और श्रीलंका की टीम 1 गेंद बाकी रहते मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही जिसके बाद अब भारत के लिए फाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम सुपर four में अपने दोनों मुकाबले जीतकर लगभग फाइनल में एक कदम रख चुकी है…

ऐसे में अब भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है हालांकि अगर यहां से अफगानिस्तान पाकिस्तान को हर आती है और फिर श्रीलंका अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को परास्त करती है तब जाकर टीम इंडिया के लिए कोई उम्मीद की किरण बाकी रहेगी उसमें भी श्रीलंका के बाद दूसरी टीम नेट रन रेट के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी पर वहां तक पहुंचने के लिए भी भारत को अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना होगा और जिस तरह का प्रदर्शन फिलहाल भारतीय टीम कर रही है या बिना मुश्किल नजर आता है तो कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए एशिया कप का सफर अब खत्म हो चुका है और यहां से अब भारत को इसे एक शब्द के तौर पर लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि कुछ ही समय में T20 वर्ल्ड कप शुरू होना है और वहां किसी भी तरह की कोई भी गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here