Asia Cup 2022 का हो गया ऐलान, जानिए पूरा कार्यक्रम विराट कोहली की होगी वापसी

0
3028

Asia Cup 2022 का हो गया ऐलान

(Photo via Getty Images)

एशिया कप 2022 का शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। 27 अगस्त से एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में होगा हालांकि पहले माना जा रहा था कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित होने वाला है लेकिन श्रीलंका में राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया परंतु श्रीलंका मेजबान के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे और 27 तारीख को अपना पहला मैच खेलेंगे। भारत और पाकिस्तान की बात करें तो भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में अपने शुरुआती ग्रुप ए के मैच में मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच शामिल है और यह 16 दिन तक चलने वाला है।

जय शाह ने शेयर किया शेड्यूल

एशिया कप का शेड्यूल को जय शाह ने अपने टि्वटर हैंडल पर भी शेयर किया आपको बता दें जय शाह ने अपने टि्वटर हैंडल पर एशिया कप का शेड्यूल शेयर करते हुए कहा

इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को सभी महत्वपूर्ण फाइनल होंगे।

एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।

विराट कोहली की वापसी

(Photo via Getty Images)

विराट कोहली अभी टीम से बाहर चल रहे हैं उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर भी जगह नहीं मिली लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे और विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here