T20 WORLD CUP : ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्वकप के लिए भरी हुंकार,जारी किया खतरनाक स्क्वाड,जानिए किस किसको मिला मौका

0
1801

जहां दुनिया में एक तरफ एशिया कप की धूम मची हुई है तो वही इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है जिसके मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी को हैरान करते हुए 1 महीने पहले ही अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर दिया है , जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर होने वाली है .ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी क्योंकि 2021 में दुबई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था.

इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरोन फिंच लीड करने वाले हैं . इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान करने वाले टिम डेविड को मौका दिया गया है जबकि स्टार स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को इस बार टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है .

ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि – “इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम उसी प्रकार रहने वाली है जिसने 2021 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था हालांकि पिछली बार मिचेल स्वेप्सन स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन इस बार क्योंकि वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है ऐसे में वह इस आस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए हैं”.

टिम डेविड पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं जिनके आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयनित किया गया है और वह इस टीम में भी वही रोल निभाने वाले हैं जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए निभाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है -एरोन फिंच ,’डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ ,मिचेल मार्श ,ग्लेन मैक्सवेल ,जोश इंग्लिश , टिम डेविड , मिचेल स्टार्क , एडम जैंपा ,मार्कस स्टोइनिस , मैथ्यू वेड , एश्टन एगर ,पैट कमिंस ,जोश हेजलवुड

इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर्स की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है जबकि मुख्य मैचो की शुरुआत 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की ओपनिंग मैच से होगी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here