BAN VS ZIM : खत्म हो गया था मैच,जश्न मना रही थी बांग्लादेश फिर भी आना पड़ा मैच खेलने,देखिये आखिरी ओवर का ड्रामा

0
1843

मैच खत्म हो गया था, दोनों टीमें पवेलियन लौट चुकी थी बांग्लादेश की टीम जश्न भी मना रही थी लेकिन तभी ऐसा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया.

Zimbabwe's Captain Craig Ervine runs between the wicket as Bangladesh's Hasan Mahmud looks on during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket...

क्रिकेट अनिश्चितता ओं का खेल है और यह बात एक बार फिर से साबित हो गई सुपर संडे के दिन 2 टीमें आमने-सामने थी एक टीम वह जो साउथ अफ्रीका से बुरी तरीके से हार कर आई थी और दूसरी टीम वह ठीक जिसने पाकिस्तान के घमंड को चकनाचूर कर दिया था ऐसे में मुकाबला सांसे रोक देने वाला होगा इसकी उम्मीद सबको थी पर इसी मुकाबले में कुछ ऐसा हो जाएगा जो पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख देगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था दरअसल बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य सम्मानजनक था दोनों ही टीमें जीत सकती थी.

जिंबाब्वे के हालिया प्रदर्शन को देखकर यही लग रहा था कि यह टीम इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी पर दोस्तों जिंबाब्वे 69 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका था ऐसा लग रहा था कि वह यह मैच आसानी से हार जाएंगे पर जिंबाब्वे का सबसे धाकड़ बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर मौजूद था जी हां हम बात कर रहे हैं सेन विलियम्स की Ryan burl के साथ मिलकर मुकाबले को अंत तक ले कर गए आखिरी 12 गेंदों में 26 रनों की दरकार थी विलियम्स ने चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए अब जिंबाब्वे को आखिरी ओवर में दरकार थी 16 रनों की.

बल्लेबाजी कर रहे थे Ryan burl उन्होंने पहली गेंद पर 1 रन लिया इसके बाद अगली गेंद पर brad Evans स्टंपिंग हो गए लेकिन तीसरी गेंद पर नागरवा ने चौका लगाया और अगली गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबला पूरी तरीके से पलट दिया अब अगली दो गेंदों में 5 रनों की दरकार थी लेकिन मुसद्दीक हुसैन ने पांचवी गेंद पर नागरवा को आउट कर दिया अब और की आखिरी गेंद थी एक बॉल पर चाहिए थे 5 रन मुसद्दीक हुसैन गेंदबाजी करने आए और बल्लेबाजी कर रहा था जिंबाब्वे का आखिरी बल्लेबाज और फिर क्या था उस गेंद पर एक भी रन नहीं बना बांग्लादेश के मैच जीत गई जश्न मनाने लगी दोनों ही टीमें पवेलियन लौट गई.

जिंबॉब्वे हताश निराश परेशान गम मना रहा था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे बांग्लादेश को झकझोर कर रख दिया दुनिया भर के लोगों की निगाहें अंपायर की तरफ टिक गई क्योंकि आखिरी गेंद जिस पर एक भी रन नहीं आया था वह नो बॉल थी थर्ड अंपायर के चेक करने के बाद यह निर्णय लिया गया जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों का चेहरा देखने लायक था

जिंबाब्वे के खेमे में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई वह सोचे मैच हम जीत जाएंगे मुसद्दीक हुसैन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर भी एक भी रन नहीं दिया और 3 दिनों से मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here