BCCI की बड़ी गलती से भारत में नहीं होगा 2023 वनडे वर्ल्डकप!जानिये बड़ी वजह

0
2121

आईसीसी की सबसे बड़ी प्रतियोगिता यानी 50 ओवर वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आप जानते हैं साल 2023 में मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई और भारत के पास है लेकिन आईसीसी के एक फैसले से इंडियन बोर्ड को बड़ा झटका लग सकता है. और बोर्ड को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

इन दिनों भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहा विवाद से तो हर कोई वाकिफ़ है. दोनों बोर्डों के बीच मसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई बार पीसीबी चीफ रमीज राजा लगातार आईसीसी पर बीसीसीआई को लेकर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं. भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड में हिस्सा ना लेने की धमकी पाकिस्तान कई बार दे चुका है लेकिन अब वर्ल्ड कप का टूर्नामेट के भारत में कराए जाने को लेकर ही बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

दरअसल इसके पीछे icc का अड़ियल रवैया बताया जा रहा है. अगर आपको समझ नहीं आया तो बता दें ये सबकुछ कई सालों से चले आ रहे टैक्स से जुड़ी समस्या है. अगर टैक्स संबंधी मामले बीसीसीआई भारत सरकार से सुलझाने में नाकाम रहती है तो फिर आईसीसी विश्व कप की मेजबानी भारत से छीन सकता है.

आपको बता दें Icc साल 2016 में T20 वर्ल्ड कप भारत में कराने में इसी वजह से कामयाब हुआ था क्योंकि तब आईसीसी को भारत सरकार की तरफ से टैक्स में अंतरिम कर लाभ यानी interim tax benefit मिला था. और टूर्नामेंट से भारत को मिलने वाले फायदे में से 10.3 प्रतिशत सरचार्ज रखने की अनुमति icc को भी दी गई थी. अब इसी अधिकार को हासिल करने के लिए बीसीसीआई भारत सरकार से लगातार बात करने में लगी है.

लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है.इधर आईसीसी ने दो टूक में बीसीसीआई को दो टूक में कह दिया है कि वह भारत सरकार पर टैक्स में मिलने वाली छूट को लेकर जल्द से जल्द बात करें, लेकिन सच्चाई यह है कि ना तो साल 2016 में भारत सरकार टैक्स में छूट देने पर राजी हुई थी और ना इस बार इसको लेकर कोई रुचि दिखा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here