ASIA CUP 2022 : विराट की वापसी तो एशिया कप दिलाने वाला गेंदबाज़ हुआ बाहर,ये है एशिया कप की टीम

0
2215

इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है क्यूंकि एशिया कप की शुरुआत कुछ ही दिनों के बाद होने जा रही है…subcontinent की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का लगेगा तड़का वही श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी पेश करेंगे अपनी अपनी दावेदारी… ऐसे में क्या होगा टूर्नामेंट का schedule, कब और कहां खेले जाएंगे एशिया कप के मुकाबले यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों August के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाले एशिया कप का शेड्यूल आ चुका है.. जहां पर 27 अगस्त को ओपनिंग encounter में होस्ट श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने सामने होंगे वही इसके अगले ही दिन फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज टक्कर भी देखने को मिलेगी.. बता दें शुरुआती दोनों मैच दुबई में होंगे.. वही इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.

पिछले साल हुए वर्ल्ड टी-20 की ही तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान अपने-अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से ही करेगी.. इस मैच के बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सामना 31 अगस्त को क्वालीफायर टीम से होगा.. ग्रुप स्टेज फिक्स्चर के बाद, सुपर 4 राउंड होगा और वहाँ से टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी..बता दें एशिया कप में फाइनल मिलाकर कुल 13 मुकाबले होने हैं उसमें से तीन मैच शारजाह jabki बाकी के 10 मैच दुबई international स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे और टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में ही खेलेगी.. भारतीय समयानुसार सारे मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे..

India Squad Asia Cup 2022: Check why exactly Jasprit Bumrah has been RULED OUT of Asia CUP & when he will be back?

वही प्रमुख टूर्नामेंट शुरू होने से पहले क्वालीफायर्स मुकाबले भी होंगे, जिससे टूर्नामेंट की छठी टीम का पता चलेगा.. उसमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से कोई एक टीम आगे बढ़ेगी जिसका सामना ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान से होगा.. Jabki ग्रुप बी में श्रीलंका-बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीम हैं.. और इसे एक मुश्किल ग्रुप भी माना जा रहा है क्यूंकि ये तीनों टीमों के बीच सुपर 4 round में पहुंचने के लिए अच्छी tasal देखने को मिल सकती है वही दूसरे ग्रुप से पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान hi अगले दौर में प्रवेश करेंगी..

बता दें पहले 50 ओवर फॉर्मेट में होने वाला एशिया कप बीते कुछ सीजन से टी-20 प्रारूप में खेला जा रहा है.. जहां 2018 में आखिरी बार खेला गया एशिया कप भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीता था और टीम इंडिया टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी है.. भारत ने अबतक 7 दफा एशिया की बादशाहत हासिल करने में कामयाबी पाई है और अब इस महीने UAE में defending चैंपियंस आठवीं बार टाइटल जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे… अगर भारतीय टीम के कार्यक्रम की बात करें तो.

28 अगस्त को भारत अपने अभियान कि शुरुआत आर्च rivals पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, इसके बाद 1 सितंबर को भारत का सामना उस टीम के साथ होगा जो qualifiers जीतकर main टूर्नामेंट में पहुंचेगी फिर अगर भारत super 4’s राउन्ड के लिए qualify करती है जो कि करनी चाहिए तो यहां टीम इंडिया का पहला मुकाबला 4 सितंबर को अपने ग्रुप की दूसरी टीम से होगा और क्यूंकि हम यह मानकर चल रहे हैं कि पाकिस्तान भी भारत के साथ आगे जाएगा तो एकबार फिर अगले महीने की 4 तारीख को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है..

इसके बाद टीम इंडिया अपने अगले दो मुकाबलों में दूसरे ग्रुप की उन दो टीमों से भिड़ेगी जो super 4’s में पहुंचेंगी.. आपको बता दें दूसरे group में srilanka, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं ऐसे में इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर रहेगी… इसके बाद अगर भारत super 4’s में से अपने 3 में से 2 मुकाबले जीत जाता है तो फिर 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में defending champions इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एकबार फिर एशिया की बादशाहत हासिल करने मैदान में उतरेगी.. बता दें इंडियन टीम के इस टूर्नामेंट में कम से कम 5 मुकाबले होने तय है और अगर फाइनल जोड़ लिया जाए तो भारत कुल 6 मुकाबले एशिया कप में खेलता हुआ najar आएगा…

बता दें कल ही भारत ने एशिया कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है हालांकि चोटिल bumrah और harshal के बाहर होने से भारत की तेज गेंदबाजी में हल्का सा पैनापन कम दिख रहा है पर बावजूद इसके इसबार भी टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here