BHUVNESHWAR RECORD : 4 ओवर 4 रन और 5 विकेट,भुवनेश्वर ने कई बड़े रिकॉर्ड किये चकनाचूर

0
1917

पहली पारी में जहां विराट कोहली ने ऐतिहासिक शतक लगाकर फैन्स का दिन बना दिया वही इसके बाद दूसरी पारी में गेंद से भुवनेश्वर कुमार ने gadar machate हुए अफगानी टीम को चारो खाने चित कर दिया… पिछले कुछ मुकाबलों में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके bhuvi ने जाते जाते अपनी गेंदबाजी कला का ऐसा प्रदर्शन कर दिया कि उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड book में दर्ज करा लिया… तो आखिर किस तरह Bhuvaneshwar कुमार ने अपने नाम किया एक बड़ा कीर्तिमान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

दोस्तों इंडिया में विराट के 71वें शतक का जश्न चल ही रहा था कि भारत अफगानिस्तान मुकाबले के दूसरी पारी में टीम इंडिया के strike बोलर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी अफगानी बल्लेबाजों के घुटने tekwa दिए.. 213 का पहाड़ चढ़ने के प्रयास में उतरी अफगानिस्तान के ऊपर भुवनेश्वर कुमार कहर बनकर टूटे… स्विंग के जादूगर ने आखिरकार अपनी जादूगरी दिखाई और अपने पहले ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को खाता खोले बिना ही पैवेलियन की राह दिखा दी.

भुवनेश्वर का कहर यहीं नहीं थमा अपने अगले ओवर में मूवी ने एक बार फिर छह गेंदों में 2 और अफगानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और अफगानिस्तान टीम की कमर तोड़ कर रख दी.. पहले 6 ओवर में अफगानिस्तान में गिरते पड़ते 21 रन बनाए और उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.. लेकिन भुवनेश्वर कहां रुकने वाले थे अपने स्पेल के आखिरी ओवर में भी उन्होंने अपनी मास्टरक्लास दिखाई और अफगानिस्तान के अजमतूल्लाह omarjai के रूप में एक और झटका अफगानिस्तान को दिया इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया आपको बता दें उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में दूसरी बार 5 विकेट हौल लेने का करिश्मा किया साथ ही केवल 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर की सूची में अपना नाम तीसरे स्थान पर दर्ज करवा लिया.

उनसे पहले दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट लिए थे और यूज़वेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 25 रन देकर छह सफलता हासिल की थी और दुबई में भुवनेश्वर कुमार का यह प्रदर्शन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज हो गया लेकिन एक मामले में उन्होंने सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है दरअसल भारत के लिए T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भुनेश्वर के नाम दर्ज हो चुका है उन्होंने 5 विकेट लेकर अपने विकेट कॉलम को 84 तक पहुंचा दिया और भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के 83 विकेटों को पीछे छोड़ दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here