IND VS PAK : भुवनेश्वर ने अकेले किया पाकिस्तानी पारी को ध्वस्त,4 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

0
1816

सबसे अहम समय पर भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आखिरकार अपनी क्लास दिखा दी है.. पाकिस्तान के खिलाफ एक हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत के सीनियर pro ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व बखूबी अंदाज में निभाया और एक ऐसा प्रदर्शन कर दिया जिसे सालों सालों तक याद रखा जाएगा क्योंकि इस प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार के नाम हुआ एक ऐसा कीर्तिमान जो हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है तो पाकिस्तान के खिलाफ आखिर भुवनेश्वर कुमार ने कैसे रचा इतिहास और अपने नाम की कौन खास उपलब्धि जानने के लिए देखे हमारी रिपोर्ट…

Image

एशिया कप मैं भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला गया जहां दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया अपनी पिछली हार का बदला लेने मैदान में उतरी… Toss पर सिक्का भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में गिरा और भारत में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.. जिसके बाद पाकिस्तान को एक कम स्कोर पर रोकने का सबसे बड़ा दारोमदार भारतीय टीम के सीनियर मोस्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर था और दोस्तों एक बड़े दिन पर bhuvi ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया..

सबसे पहले भुवनेश्वर ने पावर प्ले में ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर को घातक शार्ट पिच गेंद पर बाहर का रास्ता दिखा दिया और भारत को एक अर्ली ब्रेक थ्रू दिलाई.. जिसके चलते पाकिस्तान टीम के ऊपर इतना दबाव बन गया कि बीच के ओवरों में रिजवान के रहते उनकी टीम काफी धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए नजर आई..इस दौरान हार्दिक पांड्या ने भी अपना असर दिखाया और एक ही ओवर में उन्होंने रिजवान और खुश्दिल को आउट कर पाकिस्तान टीम के बिल्कुल कमर तोड़ कर रख दी जिसके चलते आखरी 5 ओवरों से पहले आधी पाकिस्तान की टीम पवेलियन में दिखाई देने लगी..

और फिर इसके बाद आया भुवनेश्वर कुमार का आखरी दो over का स्पेल जिसमें उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया.. दरअसल bhuvi ने अपने akhiri 2 over में 3 विकेट और झटक लिए इस दौरान bhuvi हैट्रिक लेने की दहलीज पर के पहुंचे, हालांकि हैट्रिक तो नहीं मिल सका लेकिन bhuvi ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया… आपको बता दें T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड Bhuvaneshwar ने अब अपने नाम कर लिया है इस मुकाबले में bhuvi ने 4 ओवर में केवल 26 रन देकर 4 विकेट झटके जिसके वजह से पाकिस्तान की टीम 20 ओवर से पहले ही 147 रनों पर सिमट गई… और भुवनेश्वर कुमार की यह गेंदबाजी रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here