BIG BREAKING : अब और दिन बीसीसीआई अध्य्क्ष नहीं,सौरव गांगुली छोड़ेंगे अपना पद

0
2003

बहुत जल्द सौरव गांगुली की होने जा रही है बीसीसीआई से छुट्टी… दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को जल्द ही छोड़नी पड़ सकती है अपने अध्यक्ष पद की कुर्सी.. कुछ ही दिनों में बीसीसीआई को अब मिलने वाला है नया अध्यक्ष और दादा की हो सकती है बीसीसीआई से विदाई… क्या है पूरी खबर और क्यों सौरव गांगुली को देना पड़ सकता है अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट..

Sourav Ganguly to leave BCCI on October 18 - Crictoday

दोस्तों बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी development आज सामने आई है.. दरअसल बीसीसीआई में बहुत जल्द नए बोर्ड अध्यक्ष को लेकर जल्द ही एक बड़ी घोषणा हो सकती है और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की छुट्टी भी होते हुए najar आ रही है…कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई इलेक्शंस में मौजूदा बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली हिस्सा नहीं लेने वाले हैं और इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि चुकी दादा का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमेन पोस्ट के लिए रखा जाने वाला है… इसी कारण से गांगुली ने अगले प्रूडेंशियल इलेक्शंस के लिए अपना नाम ना डालने का फैसला किया है… आपको बता दें गांगुली आईसीसी चेयरमैन के रूप में भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए दिखाई देंगे… बता दें आईसीसी चेयरमैन पद के लिए भी चुनाव इस साल के अंत में ही होने हैं… ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई की अध्यक्षता सौरव गांगुली के बाद कोई और संभालता हुआ najar आ सकता है…

ऐसे में दादा की जगह अब अगला बीसीसीआई अध्यक्ष कौन होने वाला है ये इस समय का सबसे बड़ा सवाल है… बताया जा रहा है कि गांगुली की जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.. बिन्नी का नाम फेवरेट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार को बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई थी और इसी में ये फैसला हुआ है कि गांगुली को अगला चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा….आपको बता दें बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अक्टूबर को होना है… चुनाव मुंबई में होगा, इससे पहले 11 और 12 अक्टूबर को दावेदार अपना अपना नामांकन करेंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.. वही 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को agm की मीटिंग में elections होने की बात सामने आ रही है…

अगले बोर्ड अध्यक्ष को लेकर हुई इस हाई लेवल मीटिंग में खुद गांगुली भी शामिल थे… उनके साथ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी बैठक का हिस्सा थे…गांगुली की विदाई के साथ ही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की भी रवानगी हो सकती थी. लेकिन मौजूदा रिपोर्ट्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जय शाह अपने position पर बने रहेंगे… बताया जा रहा है कि गांगुली दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जय शाह बोर्ड के सेक्रेटरी पद के लिए होने वाले चुनाव में फिर से हिस्सा लेंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here