BIG BREAKING : 2023 से पहले कप्तान ने छोड़ी कप्तानी

0
1789

केन विलियमसन (kane williamson) ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला किया है. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता कप्तान विलियमसन ने आज सुबह टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. हालांकि टी20 और वनडे में केन विलियमसन कप्तानी की बागडोर संभालते रहेंगे.

टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते समय विलियमसन ने कहा “टेस्ट क्रिकेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान रहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने की चुनौतियों का आनंद उठाया.”

विलियमसन ने आगे कहा, “कप्तानी में मैदान और उससे बाहर वर्क लोड बढ़ता है और मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है. न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद हमने महसूस किया कि अगले 2 साल में 2 वर्ल्ड कप है इसलिए वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी जारी रखना बेहतर डिसीजन होगा. ”

विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने काफी उपलब्धियां हासिल की जून 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. इस दौरान ब्लैककैप्स दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भी बनी.

अब 34 साल के सऊदी विलियमसन के बाद टेस्ट की कप्तानी करेंगे. इससे पहले T20 फॉर्मेट में केन की गैरमौजूदगी में सऊदी ने कप्तानी की है. इसके अलावा टॉम लेथम को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि WTC के मौजूदा साइकल में न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इस महीने के अंत में कीवी टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है जहां न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here