BIG BREAKING : वर्ल्डकप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका,मिचेल स्टार्क सहित ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

0
2802

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 श्रृंखला की शुरुआत 20 सितंबर से होने वाली है जिसमें दोनों टीमें तीन टी-20 मुकाबलों में एक दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी.यह तीनों मुकाबले मोहाली,नागपुर और हैदराबाद में खेले जाने हैं ,लेकिन यह श्रृंखला शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं और उनके तीन सबसे बड़े खिलाड़ी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं…

ये खिलाड़ी हुए बाहर –

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क और उनके दो धाकड़ ऑलराउंडर्स मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे में आराम देने का फैसला किया है । मिचेल स्टार्क अपनी घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं।उनके साथी मिचेल मार्श को भी पिछली श्रृंखला में एंकल में चोट लगी थी जिस कारण उन्हें भी भारत दौरे में ना भेजने का फैसला लिया गया है।मार्कस स्टोइनिस पहले ही ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे दौरे से बाहर थे जिसके बाद अब उन्हें भारत दौरे से भी बाहर कर दिया गया है।

हालांकि यह खबर सामने आ रही है कि इन तीनों ही खिलाडियों की चोंटें गंभीर नहीं है लेकिन आगामी विश्व कप के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिलाड़ियों को किसी भी जोखिम में नहीं डालना चाहती है इस कारण उन्होंने अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स को भारत दौरे पर आराम देने का फैसला किया है |इन तीनों खिलाड़ियों के स्थान पर नैथन एलिस ,डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

इससे पहले भी डेविड वॉर्नर को वर्कलोड मैनेज करने के लिए लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया था ।ऑस्ट्रेलिया इस बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और इसी के साथ वह डिफेंडिंग चैंपियन भी है इस कारण वह T20 वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और वर्ल्ड कप में अपनी सबसे खतरनाक टीम के साथ उतरना चाहता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here