BIG BREAKING : वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत को एक और तगड़ा झटका बुमराह के बाद अब यह गेंदबाज़ भी हुआ चोटिल

0
1636

एक तो पहले ही Jasprit Bumrah की चोट से टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान को एक बड़ा dent लगा है..ऊपर से अब टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज के चोटिल होने की खबर ने fans की चिंताएं बढ़ा दी है… Australia के लिए टीम इंडिया बहुत जल्द Australia रवाना होने वाली है लेकिन चोटों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है तो आखिर bumrah के बाद अब कौन सा गेंदबाज हुआ है injury का शिकार जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों मिशन मेलबर्न के लिए टीम इंडिया बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता करने और वहां की कंडीशन से तालमेल बिठाने के लिए टीम इंडिया ने टूर्नामेंट शुरू होने के काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया है… लेकिन भारत और kaptan रोहित शर्मा के लिए परेशानियां कम होने की बजाय उल्टा बढ़ते जा रही है… जहां एशिया कप में पहले भारतीय टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चोट के कारण गवा दिया फिर वर्ल्ड कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी की खबर ने पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस को इस तरह से मायूस कर दिया और अब खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के भी चोटिल होने की बात कही जा रही है बताया जा रहा है कि अर्शदीप पीठ में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा T20 मुकाबला नहीं खेले थे और इसका खुलासा खुद भारतीय कप्तान ने मैच के दौरान टॉस पर किया था… Rohit ने is bat ki जानकारी दी कि Arshdeep के back में थोड़ी तकलीफ थी जिस वजह से उन्हें इस आखिरी मुकाबले के लिए आराम दिया गया था… हालांकि रोहित ने इसके अलावा यह भी बताया कि अर्शदीप की इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें सिर्फ प्रिकॉशन के तौर पर आराम दिया गया है…

ऐसे में यह संभावना है कि कुछ ही दिनों में अर्शदीप पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की गेंदबाजी का दारोमदार भी संभालेंगे खासतौर पर आखिरी पांच ओवर में जिस तरह से टीम इंडिया की गेंदबाजी expose हो रही है… अर्शदीप इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिनसे फैन्स को इस डिपार्टमेंट में काफी उम्मीदें हैं… और इसी वजह से Arshdeep का T20 वर्ल्ड कप में खेलना भारतीय टीम के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है… गौरतलब है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पर्थ शहर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी और फिर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अभ्यास मैच भी खेलेगी इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत को आईसीसी के 2 warm up मुकाबले खेलने हैं… और फिर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here