BIG BREAKING : सेमीफाइनल की राह हुई अब और मुश्किल,भारत को लगा तगड़ा झटका,चैम्पियन बनाने वाल खिलाड़ी हुआ चोटिल

0
2238

साउथ अफ्रीका से हारे तो मिल गया है एक बड़ा वेक अप कॉल, आगे सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो जितने होंगे अगले दोनों ही मुकाबले, लेकिन इससे पहले ही टीम के लिए आ गई है एक बुरी खबर, दरअसल टीम का एक अनुभवी खिलाड़ी हुआ है इंजरी का शिकार जिसके चलते अब टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ pant की होगी डायरेक्ट एंट्री. क्या है पूरी खबर और कैसे बंग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत खेलेंगे इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला, जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है T20 वर्ल्ड कप में भारत फिलहाल अपने तीन मुकाबलों में दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जाने की रेस में बना हुआ है. हालांकि पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार भारत के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है.जिसके चलते न केवल टीम इंडिया का विजय रथ रुक गया है, बल्कि इसी मुकाबले में टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को back injury की समस्या आ गई, जिसके वजह से डीके को मुकाबले के दौरान ही बाहर जाना पड़ गया और उनकी जगह हमें ऋषभ पंत दस्ताने सम्भाले najar आए.

India's wicketkeeper Dinesh Karthik walks back to the pavilion after getting injured during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match...

ऐसे में 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड ओवल में टीम इंडिया के अगले मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक का प्लेइंग इलेवन में खेलना पक्का नहीं है.और इतनी जल्दी उनके फिट होने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं.. ऐसे में अगर डीके मुकाबले से पहले तक fit नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर सीधे-सीधे एंट्री देगी.. और वर्ल्ड कप 2022 में पहली बार ऋषभ पंत हमें प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे.

हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है लेकिन जिस तरह से पर्थ में कार्तिक अपने कमर पकड़े बाहर को गए थे, और चूंकि दिनेश कार्तिक को टीम में विकेटकीपर के तौर पर भी खेलना रहता है इसे देखते हुए सिर्फ 2 दिनों के अंदर कार्तिक की रिकवरी पूरी तरह से होने की संभावना कम लग रही है. इन सूरते हाल में ऋषभ पंत इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेल सकते हैं और यह pant के लिए खुद की अहमियत को साबित करने का सुनहरा मौका भी हो सकता है.

Tristan Stubbs of proteas playing a shot during the 2022 ICC Men's T20 World Cup match between South Africa and India at Optus Stadium on October 30,...

वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत के आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन में भी एक यादगार पारी खेली हुई है, और उनका खेलने का अंदाज़ भी उछाल भरी पिचों पर टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके दूसरी तरफ कार्तिक का performance वर्ल्ड कप में काफी साधारण रहा है. T20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 innings में dk ने केवल 9 के Average और 94 की खराब स्ट्राइक रेट से मात्र 64 रन बनाए हैं,और मौजूदा वर्ल्डकप में भी दिनेश कार्तिक अबतक बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं.और अभी तक एक भी मुकाबले में dk की finishing देखने को नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here